विंटर कार्निवाल…कल से महानाटी की रिहर्सल
एसडीएम मनाली की अध्यक्षता में कार्निवाल की समीक्षा बैठक में हुआ महामंथन, सफल आयोजन को लेकर की चर्चा
निजी संवाददाता- मनाली
एसडीएम मनाली एवं विंटर कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष रमन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कार्निवाल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्निवाल की उप समितियों के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने कार्निवाल के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की। कार्निवाल में विंटर क्वीन, झांकियों, सहित वायस ओफ विंटर कार्निवाल, महानाटी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों बारे चर्चा हुई।
मौसम मेहरवान हुआ तो इस बार विंटर गेम्स भी कार्निवाल का हिस्सा होगी। कार्निवाल से पहले 15 व 17 जनवरी को महानाटी की रिहर्सल रखी गई है। इस दिन महिलाओं को नाटी प्रतियोगिता के टिप्स व रूल बताए जाएंगे। विंटर कार्निवाल की समीक्षा एसडीएम एवं विंटर कार्निवाल कमेटी उपाध्यक्ष रमण कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को उप समितियों के समन्वयक और नान आफिशियल मेंबर की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आज तक की तैयारियों की जानकारी सांझा की गई। उन्होनें कहा कि सभी के सहयोग से कार्निवाल के सफल आयोजन के प्रयास किए जाएंगे। यहां बता दें कि मनाली विंटर कार्निवाल को रोचक और दमदार बनाने के लिए प्रशासन जी-जान से जुट गया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App