अंडर-19 वनडे मैच में 14 साल की इरा जाधव का वर्ल्ड रिकॉर्ड

157 गेंद, 346 रन और 58 बाउंड्री
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
वूमंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में मुंबई की इरा जाधव ने अपनी तूफानी बैटिंग से इतिहास रच दिया। इरा ने मेघालय के खिलाफ 157 गेंद में 346 रन की रिकॉर्ड पारी खेली। अपनी इस पारी में इरा ने 42 चौके और 16 छक्के भी लगाए। इस पारी के साथ इरा वूमंस अंडर-19 वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। अपनी पारी में अंत तक नाबाद रही। उनकी इस रिकॉर्ड बल्लेबाजी के बौदलत मुंबई की टीम ने मेघालय के सामने निर्धारित 50 ओवर के खेल में तीन विकेट के नुकासन पर 563 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के खिलाफ इस मैच में मेघालय की टीम ने कुल छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें से तीन 100 या इससे ज्यादा रन खर्च किए।
इसके अलाला तीन गेंदबाजों ने 50 से ज्यादा रन लुटा दिए। सिर्फ इरा जाधव ही नहीं, मुंबई की कप्तान हर्ले गाला ने भी मेघालय के बॉलरों की जमकर खबर ली और उन्होंने 79 गेंद में दमदार 116 रन की पारी खेली। इरा जाधव की उम्र अभी सिर्फ 14 साल है इरा फिलहाल मुंबई अंडर-15 टीम की कप्तान हैं। इसके अलावा वह अंडर-19 टीम में भी शामिल हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App