माइनस तापमान के बीच योचे सडक़ कर दी बहाल
लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी लगातार बर्फ हटाने में जुटे
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के संपर्क मार्गों की बहाली का कार्य जोरों पर चला हुआ है। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी माइनस डिग्री तापमान के बीच लाहुल-स्पीति में सडक़ों से बर्फ को हटाकर लोगों के जनजीवन को पटरी पर ला रहे हैं। लाहुल-स्पीति की योचे सडक़ से लोक निर्माण विभाग ने बर्फ हटाई और मार्ग को बहाल कर दिया है। बता दें कि योचे गांव वासियों की मांग पर विधायक अनुराधा राणा ने लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए और 24 घंटों के भीतर संपर्क मार्ग को ठीक कर यातयात के लिए बहाल कर लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई है। गांव वासियों ने विधायक का धन्यवाद किया है। विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि लाहुल-स्पीति के अधिकतर संपर्क मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा बहाल कर दिए गए हैं और शेष बचे हुए मार्गों को बहाल करने का कार्य प्रगति पर है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App