पुल से 12 पंचायतों को मिलेगी सुविधा

खरट में बनेर खड्ड पर क्षतिग्रस्त हुए पुल का काम तेज, विधायक ने खिलाडिय़ों को बांटे इनाम
जिला संवाददाता- कांगड़ा
प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष व कांगड़ा सदर के विधायक पवन काजल ने कहा कि हार जलाड़ी को नंदरुल, खरट गांव से जोडऩे के लिए बनेर खड्ड पर क्षतिग्रस्त हुए पुल का निर्माण कार्य दोबारा शुरू करवा दिया गया है। एक साल के भीतर नए पुल का निर्माण कर क्षेत्र की 12 पंचायत के बाशिंदों को बेहतर सडक़ और परिवहन सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। काजल ने कहा उनके ड्रीम प्रोजेक्ट इस पुल का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह ने रखा था। लेकिन ठेकेदार की नकारात्मक कार्य प्रणाली के चलते निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त हो गया। उस ठेकेदार को सरकार ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है। और अब नए सिरे से टेंडर कर पुल का निर्माण कार्य अन्य कंपनी को सौंपा गया है। पवन काजल शनिवार को खर्ट गांव में युवक मंडल द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह दौरान बोल रहे थे। पवन काजल ने कहा दिल्ली में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चाणक्य राजनीतिक कार्य प्रणाली की जीत है।
काजल ने कहा झूठी गारंटी देने वालों को दिल्ली की जनता ने सबक सिखाया है और अब हिमाचल की बारी है। काजल ने कहा जिस प्रदेश की ट्रेजऱी तीन महीनों से बंद पड़ी हो उस राज्य में बिकास की बात करना बेमानी हैं। काजल ने कहा बिभिन्न बिभागों में बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाए सरकार रिक्त पदों को समाप्त कर बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही हैं। युवक क्लब के अध्यक्ष अभिषेक ने बताया प्रतियोगिता में 26 टीमों बने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में खर्ट की टीम ने राजल को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भक्त सिंह क्लब खर्ट नंदरूल उप प्रधान अंकुश कुमार, नवनीत कुमार सचिव, कार्तिक , शाकिन सिंह, राकेश , नितिन, जगदीश , दिनेश, रुमाल सिंह, मोहिन्द्र सिंहए, मास्टर मान सिंह, दीनानाथ भाटिया राज कुमारए शेर सिंह उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App