18 हजार भक्तों ने झुकाया शीश

दियोटसिद्ध मंदिर में शीश नवाकर लिया बाबा जी से आशीर्वाद
नितेश कुमार-दियोटसिद्ध
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को हजारों श्रद्धाल पहुंचे। लगभग 18 हजार श्रालुओं ने बाबा के दरबार में पहुंचकर शीश नवाया है। भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से भी सभी पुख्ता प्रबंध किए गए थे। हिमाचल सहित बाहरी राज्यों के से श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे। रविवार सुबह तडक़े ही मंदिर में भक्तों की लाइन लगना शुरू हो गई थी।
मंदिर परिसर बाबा के जयकारों से गूंज रहा था। बताते चलें कि बाबाजी के दरबार में हर रविवार हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। प्रभारी चौकी इंचार्ज दियोटसिद्ध प्रकाश ठाकुर व उनकी टीम द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए व श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना ना पड़े इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। लोअर बाजार प्रधान व्यापार मंडल संजय कुमार का कहना है कि आस्था दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। -एचडीएम
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App