809 में से 214 युवतियों ने मारी बाजी

By: Feb 13th, 2025 12:10 am

पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा की पास

सूरत पुंडीर- नाहन
सिरमौर जिला के नाहन में चल रही हिमाचल प्रदेश पुलिस में 1088 कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया में बुधवार को सिरमौर जिला से 1100 पंजीकृत महिला अभ्यर्थियों में से 809 महिला अभ्यर्थियों ने शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक मापदंड परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया। दूसरे दिन की ग्राउंड स्तर की परीक्षा में भाग ले रही 809 महिला अभ्यर्थियों में से 214 ने यह परीक्षा पास की। 593 महिला अभ्यर्थी यह परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल रही। नाहन में पुलिस भर्ती की यह प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश पुलिस के पुलिस उप-महानिरीक्षक गुरदेव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया के पहले दूसरे दिन सुबह छह बजे से पुलिस लाइन नाहन में निर्धारित महिला कांस्टेबल की भर्ती के लिए भारी भीड़ एकत्रित हो गई। प्रथम चरण में महिला अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन किया गया तथा उसके बाद शारीरिक मापदंड की प्रक्रिया शुरू की गई।

पुलिस विभाग द्वारा तमाम तरह की प्रक्रियाओं के लिए नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान, चंबा ग्राउंड मैदान व पुलिस लाइन में भर्ती की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। जहां चंबा ग्राउंड में लांग जंप व हाई जंप की प्रक्रिया पूरी की गई तो वहीं चौगान मैदान में 100 मीटर की दौड़ में युवतियों ने अपना दमखम दिखाया। पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी व पुलिस की टीमें पुलिस लाइन के अलावा चंबा ग्राउंड व चौगान मैदान में निगरानी के लिए तैनात रही। क्योंकि इस बार भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को भी कड़े मापदंड से गुजरना पड़ रहा है। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1088 पद पूरे प्रदेश में भरे जाने हैं जिसके लिए सिरमौर जिला में 11,202 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 11 से 14 फरवरी तक महिला अभ्यर्थियों की भर्ती जारी किए गए रोल नंबर के तहत की जा रही है, जबकि दूसरे चरण में पुरुष कांस्टेबल के लिए भर्ती की प्रक्रिया 15 से 20 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। एचडीएम

प्रलोभन देने वालों के खिलाफ दर्ज करवाएं शिकायत

जिला सिरमौर में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए पुलिस विभाग ने शेड्यूल जारी किया है तथा अभ्यर्थियों के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस विभाग के मुताबिक यदि कोई आपको पैसे देकर या अन्य किसी तरीके से किसी भी प्रकार की मांग करके पुलिस में भर्ती करवाने का प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना तुरंत नजदीक पुलिस थाना अथवा पुलिस कंट्रोल नंबर 01702-222522 व 01702-222223 पर दे सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App