2697 चालान, साढ़े आठ लाख जुर्माना

By: Feb 7th, 2025 12:58 am

गगरेट में यातायात नियम तोडऩे वालों पर चला पुलिस का डंडा
अजय ठाकुर-गगरेट
रोड सेफ्टी क्लब गगरेट की बैठक लोक निर्माण विभाग के गगरेट स्थित विश्राम गृह में हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के प्रधान विशाल पुरी ने की। जबकि पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी सन्नी गुलेरिया मौजूद। उन्होंने कहा बीते माह गगरेट पुलिस ने 2600 से अधिक चालान कर आठ लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया है। क्लब के सदस्य सचिव यातायात पुलिस प्रभारी घनश्याम ने बताया कि बीते माह यातायात पुलिस ने यातायात नियमों की अवेहलना करने पर 2697 चालान किए हैं।

इसमें 1015 ई-चालान, आईटीएमएस के माध्यम से 1682 चालान, ओवर स्पीड के 641 चालान, हैलमेट का प्रयोग न करने पर 754 चालान, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर 361 चालान, ड्रंक एंड ड्राइव के 7 चालान किए हैं। पुलिस ने इस दौरान आठ लाख 58 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है। इस अवसर पर यातायात पुलिस के हैड कांस्टेबल परमजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार, क्लब के सदस्य रमेश हीर, सन्नी पुरी, अमन पुरी, राजीव शर्मा राजू, रोहित लखनपाल, गौरव शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता गौरव शर्मा, वरुण शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
-एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App