273 युवाओं ने मारा मैदान

चौगान में पुलिस भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान लडक़ों ने खूब बहाया पसीना
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
सिरमौर जिला के नाहन में चल रही हिमाचल प्रदेश पुलिस में 1088 कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया में रविवार को सिरमौर जिला से 1200 पंजीकृत पुरुष अभ्यर्थियों में से 955 अभ्यर्थियों ने शारीरिक प्रवीणता परीक्षा व शारीरिक मापदंड परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया। पांचवें दिन की ग्राउंड स्तर की परीक्षा में भाग ले रही कुल 1200 पुरुष अभ्यर्थियों में से 955 ने यह परीक्षा दी। इनमें से 273 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। नाहन में पुलिस भर्ती की यह प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश पुलिस के पुलिस उप-महानिरीक्षक गुरदेव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया के छठवें दिन सुबह छह बजे से पुलिस लाइन नाहन में निर्धारित पुरुष कांस्टेबल की भर्ती के लिए भारी भीड़ एकत्रित हो गई।
दूसरे चरण में पुरुष अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन किया गया तथा उसके बाद शारीरिक मापदंड की प्रक्रिया शुरू की गई। पुलिस विभाग द्वारा तमाम तरह की प्रक्रियाओं के लिए नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान, चंबा ग्राउंड मैदान व पुलिस लाइन में भर्ती की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। जहां चंबा ग्राउंड में लांग जंप व हाई जंप की प्रक्रिया पूरी की गई तो वहीं चौगान मैदान में 100 मीटर की दौड़ में पुरुष ने अपना दमखम दिखाया। जिला सिरमौर में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए पुलिस विभाग ने शैड्यूल जारी किया है तथा अभ्यर्थियों के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस विभाग के मुताबिक यदि कोई आपको पैसे देकर या अन्य किसी तरीके से किसी भी प्रकार की मांग करके पुलिस में भर्ती करवाने का प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना तुरंत नजदीक पुलिस थाना अथवा पुलिस कंट्रोल नंबर 01702.222522 व 01702.222223 पर दे सकते हैं।
तिथि रोल नंबर
17 फरवरी 21071717 से 21072916 तक
18 फरवरी 21072917 से 21074116 तक
19 फरवरी 21074117 से 21075316 तक
20 फरवरी 21075317 से 21076404 तक
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App