75 प्रतिशत स्क्रीनिंग में 31 टीबी के मरीज

सिरमौर में 100 दिन टीबी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर पहुंचकर हैंड-हैंडल मशीन से किए एक्स-रे
कार्यालय संवाददाता-नाहन
टीबी मुक्त हिमाचल अभियान के तहत जिला सिरमौर में 100 दिन टीबी अभियान के तहत 75 प्रतिशत लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग को पूरा कर लिया गया है। वही, जिसमें अब तक स्वास्थ्य विभाग को 31 नए टीबी रोगी अभियान के तहत घर-घर पहुंचकर खंगालने पर मिले हैं, जिनका आगामी इलाज शुरू कर दिया गया है। यही नहीं जिला में इसी अभियान के तहत तीन हजार से अधिक लोगों के टीबी रोग की स्क्रीनिंग के तहत एक्स-रे किए गए, जबकि घर-घर पहुंचकर हैंड-हैंडल एक्स-रे मशीनों से भी जिला सिरमौर की 75 हजार की आबादी के लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है।
यह जानकारी सीएमओ सिरमौर डाक्टर अजय पाठक ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की मासिक टीबी रिव्यू बैठक के दौरान दी। सीएमओ ने बताया कि 100 डेज टीबी मुक्त अभियान के तहत जिला सिरमौर की 75 हजार लोगों की स्क्रीनिंग जोकि डायबिटिज, खांसी के लक्षणों वाले हैं को कवर किया जा रहा है। इस कड़ी में कफ हिस्ट्री वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि टीबी मुक्त सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग के अलावा निजी प्रैक्टीशनर, केमिस्ट को भी टीबी मुक्त ऐप में ऐसे मरीजों का रिकार्ड दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं कि जोकि जांच के दौरान टीबी के लक्षणों वाले पाए जाते हैं, ताकि टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने साफ किया कि एक टीबी रोगी यदि समय रहते इलाज शुरू नहीं करवाता है तो पांच अन्य लोगों को संक्रमण देता है। लिहाजा ऐसे लोग जिन्हें 10 से 15 दिनों से अधिक लगातार खांसी हो, इम्युनिटी कमजोर हो, रात्रि को पसीने पड़ते हों, भूख कम लग रही हो अथवा वजन कम हो रहा हो को टीबी की स्क्रीनिंग करवाना सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि समय रहते उनका इलाज शुरू किया जा सके।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App