एनएच-707 पर 80 फीसदी काम पूरा
डीसी सिरमौर ने सडक़ को चौड़ा करने के दौरान होने वाले नुकसान को लेकर बुलाई बैठक
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा की अध्यक्षता में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 पांवटा से गुम्मा तक सडक़ को चौड़ा करने के दौरान होने वाले नुकसान के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) को सडक़ चौड़ा करने के दौरान प्राकृतिक जल स्त्रोतों, सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं को होने वाले नुकसान को शीघ्र-अतिशीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 पांवटा से गुम्मा सडक़ का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है तथा 20 प्रतिशत कार्य किया जाना शेष रह गया है जिसे शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने मोर्थ के अधिकारियों को शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के साथ-साथ इस कार्य के दौरान जल शक्ति विभाग की सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं, प्राकृतिक जल स्त्रोतों तथा स्थानीय सडक़ों को हुए नुकसान को जल्दी ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्य के दौराना इस मार्ग पर यातायात को सुचारू रखने के भी निर्देश दिए, ताकि लोगों को यातायात में कोई असुविधा न हो। बैठक में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी अभिषेक मित्तल, खनन अधिकारी सिरमौर कुलभूषण शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग जगबीर वर्मा, मोर्थ के पीडी साश्वत माहापात्रा, हरजीत सिंह, जीसी सत्या, वी श्रीनिवास राव, शिकायतकर्ता व समाजसेवी नाथू राम चौहान उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App