सडक़ तोडक़र लगाया जा रहा डंगा

By: Feb 7th, 2025 12:55 am

डीसी के दरबार फरियाद लेकर पहुंचे हरिजन बस्ती के ग्रामीण, हल करने के लिए गुहार
स्टाफ रिपोर्टर – हमीरपुर
जिला की ग्राम पंचायत दरोगन पति कोट के वार्ड नंबर एक के ठाना गांव की हरिजन बस्ती को जाने वाले मार्ग को एक व्यक्ति ने तोड़ दिया है। सडक़ मार्ग को तोडक़र वहां पर डंगे का निर्माण कर रहा है। पक्क रास्ते को तोडऩे से हरिजन बस्ती के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या के समाधान के लिए बस्ती के ग्रामीण एकत्रित होकर उपायुक्त हमीरपुर से गुरूवार के दिन मिले। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्या उपायुक्त के समक्ष रखी तथा इसके समाधान की मांग की। उपायुक्त ने लोगों की समस्या को सुनने के उपरांत मामला जांच के लिए एसडीएम हमीरपुर को भेजा है। एसडीएम हमीरपुर व बीडीओ टौणीदेवी इस मामले की जांच करेंगे। ग्रामीणों ने उपायुक्त का सौंपे ज्ञापन में बताया कि गांव वालों ने मिलकर अपनी बस्ती के लिए संपर्क मार्ग निकाला है। इसमें लोगों की दान राशि, सांसद निधि राशि, राज्य सभा सांसद निधि आदी शामिल है।

ग्रामीणों का दावा है कि सडक़ मार्ग निकालने के लिए किसी की मलकीयत भूमि का नहीं लिया गया तथा सारी सरकारी जमीन है। ग्रामीणों ने कहा कि हाल ही में इस मार्ग को पक्का करने के लिए राज्य सभा सांसद निधि से तीन लाख की ग्रांट लगवाई है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत तहसीलदार टौणीदेवी और बीडीओ को दी है। ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षरित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा जिसमें भीखा राम, ज्ञान चंद, विजय कुमार, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, सुमना देवी, तेज कुमार, अनीता देवी, रत्न चंद, श्वेता देवी, अंजू देवी, रणजीत सिंह, मनोहल लाल, नीना देवी, दीप चंद, सुशील कुमार, अनु कुमारी, विजय कुमार, प्रोमिला देवी के हस्ताक्षर शामिल हैं। ग्रामीण तेज कुमार ने बताया कि हरिजन बस्ती को जाने वाले मार्ग को व्यक्ति ने उखाड़ा है तथा वहां पर डंगा लगा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App