करियर अकादमी के होनहारों का कारनामा
जेईई मेन्स परीक्षा परिणाम में 30 छात्रों ने झटके 80 फीसदी से ज्यादा अंक
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
जेईई मेन्स परीक्षा के परिणाम में नाहन स्थित करियर अकादमी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। घोषित परिणाम में करियर अकादमी के 30 छात्रों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर अकादमी का नाम रोशन किया है। प्रणव तोमर ने 98.60, अभ्युदय बंसल ने 98.29, शौर्य राघव ने 98.17, दिव्यांश अग्रवाल ने 98.04 फीसदी अंक प्राप्त किए।
इसके अलावा अनुभव ने 97.82, अयान चौहान ने 97.03, यशवर्धन सोलंकी ने 96.6, अक्षज गर्ग ने 95.24, नव्या ने 94.53, काजल शर्मा ने 93.20, लिबा अंसारी ने 93.11, केशव गुप्ता ने 92.62 पर्सेंटाइल, नंदिनी ठाकुर ने 90.64, अर्पित पराशर ने 88.04, रक्षिता ने 87.60, आयुष भारद्वाज ने 86.83, विनायक तोमर ने 85.48, अभिनव ने 85.48 प्रतिशत अंक हासिल कर करियर अकादमी नाहन का नाम गौरवान्वित किया है। करियर अकादमी पिछले 22 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना अद्वितीय योगदान प्रदान कर रही है। करियर अकादमी की निदेशक मधुलिका राठी, चेयरमैन एसएस राठी व प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी तथा संस्था के मनोज राठी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App