आज से फिर उड़ान भरेंगे सभी पायलट

By: Feb 9th, 2025 12:58 am

बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग पायलट्स की हड़ताल खत्म, दो दिन तक चली रणनीति के बाद लिया फैसला

चमन डोहरू- बैजनाथ
पैराग्लाइडिंग की विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग पायलटों की हड़ताल समाप्त हो गई और पायलटों की दो दिन चली रणनीति के बाद यह निर्णय लिया की रविवार से फिर से सभी पायलट उड़ान शुरू कर देंगे। गौर हो की कुछ एसोसिएशन के पायलटों ने निर्णय लिया था कि बह सात दिन तक टेंडम उड़ान नही भरेंगे। सबसे पहले वह पायलटों के हित में प्लान तैयार करेंगे, मगर एसडीएम देवी चंद ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पायलटों ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि अगर कोई भी एसोसिएशन के पायलट टेंडम उड़ान करना चाहे, तो रोकेंगे भी नहीं। इसी बीच बिलिंग से कुछ पायलट टेंडम उड़ान भरते रहे। दूसरी तरफ इन पैराग्लाइडिंग पायलटों की यूनियन द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर की गई हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई है। यूनियन के अध्यक्ष चमेल ठाकुर ने घोषणा की कि सभी विवाद सुलझा लिए गए हैं और रविवार से फिर से नियमित उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी। गत दिनों पहले लाइसेंस धारी पैराग्लाइडिंग पायलटों की यूनियन का गठन किया गया था, जिसमें पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सात दिनों तक पैराग्लाइडिंग बंद रखने का निर्णय लिया गया था। हालांकि, एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद दो दिन बाद ही कुछ पायलटों ने उड़ान भरना शुरू कर दिया थाए जबकि यूनियन के सदस्यों ने अपने निर्णय के अनुसार दो दिनों तक उड़ानें स्थगित रखीं।

शनिवार को तय समय समाप्त होने के बाद चमेल ठाकुर ने कहा कि अब सभी मुद्दों का समाधान हो चुका है और यूनियन से जुड़े सभी पायलट रविवार से फिर से टेंडम उड़ान भरेंगे। पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों और एडवेंचर स्पोट्र्स प्रेमियों के लिए यह एक राहत भरी खबर हैए क्योंकि पैराग्लाइडिंग बिलिंग का प्रमुख आकर्षण है और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलता है। दूसरी और बिलिंग पैराग्लाइडिग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने स्पष्ट किया है कि एसोसिएशन का उद्देश्य राष्ट्रीयए अंतरराष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाइडिंग प्रतिस्पर्धा चाहे बह बल्ड कप हो चाहे प्री बल्ड कप या अन्य प्रतिस्पर्धा करवाना है और जो पायलट टेंडम उड़ाने भरते हैं । कमर्शियल एक्टिबिटी को बिलिंग पैराग्लाइडिग एसोसिएशन ने बाहर रखा है। वह पायलट अपने स्तर पर टेंडम उड़ान भरते हैं। उन्होंने यह भी कहा की पायलट यूनियन ने जो जो निर्णय लिए हैं जैसे एक पायलट दिन में दो ही उड़ान भरेगा ।सभी नियमों का पालन करेगा सराहनीय है।इससे घाटी की दुर्घटनाएं रुकेंगी।घाटी बदनाम नही होगी।नोजबानों के लिय रोजगार के रास्ते खुलेंगे। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App