चालान के साथ ही भवन भी होगा सील

By: Feb 16th, 2025 12:55 am

शाहतलाई बाजार की नालियों में सीवरेज छोडऩे वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
निजी संवाददाता-शाहतलाई
शाहतलाई बाजार में खुली नालियों में सीवरेज छोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। जिसमें चालान के साथ ही भवन को सील कर दिया जाएगा। यह निर्णय नगर पंचायत तलाई की बैठक में लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्षा वंदना कुमारी द्वारा की गई। बैठक में बाबा बालकनाथ मंदिर शाहतलाई में आगामी चैत्र मेलों को लेकर विभिन्न निर्णय लिए गए। यह जानकारी देते हुए सचिव खेम चंद वर्मा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत तलाई की अनुमति के बिना शहर में कहीं भी लंगर नहीं लगाए जाएंगे। इसके अलावा सफाई व्यवस्था को लेक मेलों के दौरान सफाई व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए मंदिर न्यास के अधिकारियों के साथ बैठक कर अंतिम निर्णय किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्राइवेट पार्किंग चलाने के लिए शौचालय का होना अनिवार्य रहेगा।

बिना शौचालय के प्राइवेट पार्किंग चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा गंदगी फैलाने के लिए चालान किया जाएगा। नगर पंचायत तलाई में पार्किंग और रेहड़ी/तहबाजारी को ठेके पर दिए जाने बारे निर्णय लिया गया। यह निर्णय लिया की चैत्र मेलों से पहले शहर की नालियों की सफाई पूरी की जाए, जिसके लिए दुकानदारों को नालियों के ऊपर से सामान हटाने की हिदायत दी गई। वहीं शहर की खुली नालियों में सीवरेज छोडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए जाएंगे तथा भवन को भी सील कर दिया जाएगा। निर्णय लिया की लंगर व्यवस्था नगर पंचायत तलाई की अनुमति के बिना शहर में नहीं लगाए जाएंगे। इस मौके पर पृथी चंद धीमान, विजय शर्मा, राजकुमार चौधरी, अंजू शर्मा, राजेश कौशल, रविंद्र कुमार व देवराज सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App