अंजू बाला-अमन सर्वश्रेष्ठ एथलीट

By: Feb 9th, 2025 12:55 am

ज्वालामुखी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा, हाई जंप में अंकित की धाक

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ज्वालामुखी
स्वतंत्रता सेनानी पंडित सुशील रतन राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 100 मीटर रेस, 200 मी. रेस, 400 मी. रिले, लांग जंप, हाई जंप और शॉट पुट प्रतियोगिताएं करवाई गईं। 100 मीटर रेस में लडक़ों में प्रथम स्थान पर अमन, द्वितीय स्थान पर अर्पित और तृतीय स्थान पर मोहित राणा रहा। 200 मीटर रेस में लडक़ों में प्रथम स्थान पर वरुण, द्वितीय स्थान पर विश्वास और तृतीय स्थान पर अंकित रहा। 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान पर अमन, मोहित, अभिषेक अरविंद और अर्पित ने हासिल किया और दूसरे स्थान पर सचिन, विश्वास, साहिल और आयुष को मिला और तृतीय स्थान पर वरुण, शाहिद, अंकित और आदर्श ने प्राप्त किया। लडक़ों के ही लांग जंप में प्रथम स्थान हिमांशु, द्वितीय स्थान अमन और तृतीय स्थान अर्पित गोस्वामी को प्राप्त हुआ।

लडक़ों के ही हाई जंप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंकित, द्वितीय स्थान पर हिमांशु और तृतीय स्थान पर सुमन रहा। शॉर्ट पुट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आशीष, द्वितीय स्थान पर विशाल और तृतीय स्थान पर शहज को प्राप्त हुआ। लड़कियों के फाइनल मुकाबले में 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान अंजू बाला, द्वितीय स्थान रितिका, तृतीय स्थान शशि बाला, 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान अंजू बाला, द्वितीय स्थान पल्लवी राणा, तृतीय स्थान शाल्वी को मिला। शॉट पुट में प्रथम स्थान पर अक्षिता, द्वितीय स्थान पर मनीषा और तृतीय स्थान पर जैस्मिन और पलक ने प्राप्त किया। लड़कियों में अंजू बाला सर्वश्रेष्ठ एथलीट और लडक़ों में सर्वश्रेष्ठ एथलीट अमन रहा। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर सुशील बस्सी के निर्देशन में किया गया और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर सतेंद्र सिंह रंधावा रहे और इस समय पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App