UG और PG कोर्स के लिए इस डेट तक आवेदन

By: Feb 8th, 2025 11:16 pm

बीएड में प्रवेश पाने के लिए 15 फरवरी तक अंतिम मौका

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के दूरवर्ती शिक्षण संस्थान सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (इक्डोल) ने नए शैक्षणिक सत्र के यूजी, पीजी के डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। छात्र 28 फरवरी तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। संस्थान निदेशक प्रो. संजू करोल ने कहा है कि छात्र डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में तय तिथि तक प्रवेश ले सकते हैं।

इक्डोल से डिग्री और डिप्लोमा करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए प्रॉस्पेक्टस एचपीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बीएड के वार्षिक प्रणाली के कोर्स के लिए 15 फरवरी और एमए एजुकेशन के दो साल के कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी तय की गई है।

अधिक जानकारी के लिए घुमाएं

इक्डोल प्रशासन का कहना है कि अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 0177-2833419, 2833444, 2833239 पर भी संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App