सेना में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए जॉब, यहां भरें फॉर्म

सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (डीजीएएफएमएस) ने गु्रप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट dgafmswy.onlineapplicationform.org पर जाकर अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि छह फरवरी तक है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 113 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
उम्र : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 18-30 वर्ष निर्धारित की गई है। पदानुसार न्यूनतम और अधिकतम आयुसीमा अलग-अगल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
योग्यता : आवेदन करने के लिए 10वीं, 12वीं पास, ग्रेजुएशन की डिग्री, फोटोग्राफर के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए।
सैलरी : अकाउंटेंट पद पर उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में लेवल-5 के अनुसार, 29,200 रुपए से लेकर 92,300 रुपए मिलेंगे। स्टेनोग्राफर ग्रेड ढ्ढढ्ढ पद पर उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में लेवल-4 के अनुसार, 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए मिलेंगे। लोअर डिवीजन, स्टोर कीपर, फोटोग्राफर, फायरमैन, कुक पद पर उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में लेवल-2 के अनुसार, 19,900 रुपए से लेकर 63,200 रुपए मिलेंगे। लैब अटेंडेंट, मल्टी- टास्किंग स्टाफ, ट्रेड्समैन मेट, वॉशरमैन, कारपेंटर एंड जॉइनर, टिन-स्मिथ पद पर उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में लेवल-1 के अनुसार, 18,000 रुपए से लेकर 56,900 रुपए मिलेंगे।
िसलेक्शन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और ट्रेड टेस्ट।
वैकेंसी डिटेल
अकाउंटेंट 01
स्टेनोग्राफर ग्रेड ढ्ढढ्ढ 01
लोअर डिवीजन क्लर्क 11
स्टोर कीपर 24
फोटोग्राफर 01
फायरमैन 05
कुक 04
लैब अटेंडेंट 01
मल्टी- टास्किंग स्टाफ 29
ट्रेड्समैन मेट 31
वॉशरमैन 02
कारपेंटर एंड जॉइनर 02
टिन-स्मिथ 01
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App