चिट्टे और चरस के साथ अरेस्ट
कुल्लू थाने में केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित अखाड़ा बाजार में पुलिस ने एक व्यक्ति से नशा बरामद किया। नशे में चिट्टा और चरस शामिल है। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर कुल्लू थाना में केस दर्ज किया है। एसपी कुल्लू डाक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि 14 फरवरी को पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी अखाड बाजार कुल्लू की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने अखाड़ा बाजार में कमेटी की पार्किंग में एक युवक को रोका। जब युवक से पूछताछ शुरू की गई तो वह हड़बड़ाते हुए सही जबाव नहीं दे पाया।
पुलिस ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उससे 2.78 हेरोइन/चिट्टा और 11.94 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने हेरोइन और चरस को कब्जे में लिया और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान महेंद्र सिंह उर्फ लिंगों माम (36) निवासी राइल, डाकघर पीज तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के बाद बरामद नशा की खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है। मामले की आगामी जांच जारी है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App