पेड़ कटान से जल्द हटे प्रतिबंध

By: Feb 10th, 2025 12:10 am

कंसा मैदान मेें सरकार के फैसले के खिलाफ लामबंद हुए किसान, घरेलू कामकाज प्रभावित

निजी संवाददाता- बग्गी
प्रदेश सरकार द्वारा बालन लकड़ी के कटान पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर बल्ह घाटी का किसान लामबंद होने लगा है। किसान इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। रविवार को ऐतिहासिक कंसा मैदान में किसानों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें प्रदेश सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया गया। किसानों ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के विरोध में फैसला ले रही है जिससे आम किसान हताश है। सरकार के इन किसान विरोधी फैसलों में घरेलू उपयोग के लिए पेड़ के कटान पर लगाए गए प्रतिबंध से आम जनता हताश है।

बैठक में मौजूद किसान शिवलाल, लेखराज, चमन, विजय, गोरखु, निका राम, बंसीलाल, मीनू, किशोरी लाल, लुदरमणि, दीनूराम न अन्य ने बताया कि बल्ह क्षेत्र में सफेदा, पॉपुलर, मृहनू, खिडक़ व चयूहली के पेड़ की लकड़ी घरेलू उपयोग में इस्तेमाल की जाती है जिसके कटान पर प्रतिबंध लगने से आम आदमी परेशान है। इन किसानों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इन सभी प्रजातियों के पेड़ों के कटान से प्रतिबंध हटाने की मांग की है। इसके अलावा बांस के कटान में भी किसानों को राजस्व व वन विभाग के झमेले से दूर करने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App