BBMB : भाखड़ा ब्यास इंप्लाइज यूनियन में एटक का संघर्ष 36वें दिन भी जारी
यूनियन पदाधिकारियों ने लाखों के जिंक चोरी मामले की उच्च स्तरीय जांच कीे उठाई मांग, 16 फरवरी को वर्किंग कमेटी की बैठक में सख्त फैसला न लेने की अपील
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— चंडीगढ़
भाखड़ा ब्यास इंप्लाइज यूनियन एटक (ऐफी) द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर बीबीएमबी मुख्यालय सेक्टर 19.बी चंडीगढ़ के समक्ष चल रही क्रमिक भूख हड़ताल बुधवार को 36वें दिन में दाखिल हो गई। भूख हड़ताल पर बैठे जगाधरी यूनिट के साथी प्रीतम सिंह व साथी राम दुलारा को यूनियन के प्रधान अशोक कुमार शर्मा तलवाड़ा तथा जगाधरी यूनिट के सचिव राजिंद्र चहल ने जूस पिलाकर उठाया और अगले 24 घंटे के लिए क्रमिक अनशन पर तलवाड़ा यूनिट के साथी मनोहर लाल व राजकुमार को तलवाड़ा यूनिट के वरिष्ठ उप प्रधान अशोक कुमार व वित्त सचिव प्रीतम चंद ने हार पहनाकर बैठाया। यूनियन पदाधिकारियों ने नंगल डैम प्रोजेक्ट के स्टोर डिवीजन में लाखों रुपए के जिंक चोरी मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी उठाई। यूनियन के प्रधान अशोक कुमार शर्मा ने बताया है कि क्रमिक भूख हड़ताल करते हुए लगातार 36 दिन हो गए हैं, परंतु बीबीएमबी की गूंगी. बहरी मैनेजमेंंट ने अभी तक उनकी मांगें पूरी करने पर कोई ध्यान नहीं दिया है। परिणाम स्वरूप भाखड़ा-ब्यास इंप्लाइज यूनियन (एटक) ऐफी केंद्रीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधिमण्डल में वह स्वयं यूनियन महासचिव सुरेश कुमार सैनी, वित्त सचिव लखमी चंद तथा संयुक्त सचिव नवदीप सिंह के साथ गत 10 फरवरी को उप श्रम आयुक्त, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (भारत सरकार) चंडीगढ़ एवं सहायक श्रम आयुक्त करनाल से मिलकर उन्हें अपनी मांगों को लेकर बोर्ड के नकारात्मक रवैये को लेकर अवगत करवा चुके हैं।
श्रम विभाग के उक्त दोनों अधिकारियों ने बीबीएमबी मैनेजमेंट के इस रवैये पर चिंता जताते हुए शीघ्र अतिशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और 16 फरवरी को वर्किंग कमेटी की बैठक में कोई भी सख्त फैसला न लेने की भी अपील की । उन्होंने कहा कि जब तक बोर्ड मैनेजमेंट और यूनियन की बैठक नहीं हो जाती तब तक आमरण अनशन का फैसला न लिया जाए। यूनियन के महासचिव सुरेश कुमार सैनी ने उन्हें बताया है कि इस संबंध में अपनी सीनियर लीडरशिप से वार्ता करते हुए आपके सुझाव एवं अपील पर दिनांक 16 फरवरी को होने वाली यूनियन की बैठक में चर्चा करके पालना करने की कोशिश करेंगे। बावजूद बोर्ड अध्यक्ष सहित तमाम प्रशासन को पत्र क्रमांक.2025/104.135 दिनांक 6 फरवरी, 2025 को जारी भी कर दिया था। इस मौके पर साथी काबुल सिंह चंडीगढ़, साथी प्रीतम सिंह जगाधरी, साथी राम दुलारा आदि मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App