नगर निगम बजट में मिलेगा बड़ा तोहफा

By: Feb 7th, 2025 12:54 am

शिमला शहर के लोगों के लिए तैयार किया जाएगा टैक्स फ्री बजट

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
कांग्रेस शासित नगर निगम के दूसरे वार्षिक बजट से शहरवासी को खासे उम्मीदे हैं। नगर निगम का कहना है कि इस साल का बजट भी शहरवासियों के लिए बोझ रहित होगा और बजट एमसी के आर्थिक विकास और आय साधनों को बढ़ाने वाला होगा। आय व्यय के सही तालमेल और आय बढ़ाने के साधनों पर केंद्रित रहने वाले एमसी के बजट को लेकर तैयारियां जोरों पर हंै। महापौर सुरेंद्र चौहान का कहना है कि एमसी बजट में आय साधनों की बढ़ोतरी पर विशेष ध्यान केंद्रित रहेगा, ताकि एमसी के पास विकास कार्यों के लिए पैसा होगा। महापौर का कहना है कि बीते बजट के अधिकतर लक्ष्यों को पूरा किया जा चुका है, जिसमें आय साधन विकसित करना, सौंदर्यीकरण कार्य और पार्किंग सुविधा जैसे लक्ष्यों को प्राप्त किया गया है। इसी दिशा में इस बार भी एमसी विभागीय स्तर पर लक्ष्य निर्धारित करेगा, ताकि विभाग अपने स्तर पर बतौर प्रोफेशनलिस्ट काम करे और एमसी की स्थिति में सुधार हो।

महापौर ने शहरवासियों और पार्षदों से उनके सुझाव और प्राथमिकताएं देने की अपील की, ताकि बजट में उन्हें शामिल किया जा सके। बता दें कि कांग्रेस शासित नगर निगम फरवरी अंत में अपना दूसरा बजट पेश करेगा। वार्षिक बजट में शहर के विकास के साथ-साथ शहरवासियों को नई सौगात देने को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। बजट फरवरी के अंत तक पेश होने की संभावना है, जिसके लेकर आज से बैठकों का दौर शुरू होने वाला है। महापौर आज वार्षिक बजट को लेकर टाउन हॉल में एमसी के सभी विभागों अधिकारियों की बैठक लेंगे। एमसी के सभी विभागों से उनके वार्षिक बजट को लेकर चर्चा होगी और बजट का प्रारूप तैयार करने बारे विचार विमर्श होगा। महापौर हर रोज एमसी की एक शाखा से उनके आय और व्यय को लेकर बैठक करेंगे और मांगे गए ब्यौरे के आधार पर बजट का प्रारूप तैयार होगा।

एमसी की आय बढ़ाना होगा प्राथमिकता
नगर निगम शिमला अपनी आय बढ़ाने को बजट में प्राथमिकता देने का प्लान बना रहा है। इस साल के बजट में नगर निगम अपनी आय बढ़ाने को लेकर प्रोजेक्ट तैयार करना चाहते हैं। इसके लिए नगर निगम शिमला पार्षदों सहित शहरवासियों से भी सुझाव मांग रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App