कुठमां में बाइक और कार की टक्कर

By: Feb 16th, 2025 12:55 am

गगल। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुठमां में एक बाइक और कार की टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार गगल की तरफ आ रही थी और बाइक चालक बनोई की तरफ जा रहा था, लेकिन बाइक सवार ने गलत दिशा में जाकर कार को टक्कर मार दी । इस टक्कर में बाइक चालक ने इतनी गति में टक्कर मारी कि बाइक चालक कार के ऊपर से निकल गया और कार के परखच्चे उड़ गए। यह कार चालक भी शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला है और बाइक चालक भी लदवाड़ा का रहने वाला है। इस घायल युवक को कुठमां के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। इस मामले की जांच करने के लिए गगल पुलिस थाना के एएसआई भूपी ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों ने किसी भी प्रकार का मामला दर्ज करने के लिए मना कर दिया है। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App