रेलवे में बंपर भर्ती, पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी समेत इतने पदों पर निकली नई भर्ती

पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी समेत एक हजार से ज्यादा पदों पर निकली नई भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने भारतीय रेलवे में रिक्रूटमेंट ऑफ मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी में 1036 रिक्तियों पर बहाली होगी। इसके लिए आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट rrbapply. gov.in पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि छह फरवरी तक निर्धारित की गई है। इसमें शिक्षकों, लाइब्रेरियन, जूनियर ट्रांसलेटर सहित कुल 1036 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), साइंटिफिक सुपरवाइजर , टीजीटी, चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, साइंटिफिक असिस्टेंट/ट्रेनिंग, जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, स्टाफ एवं वेलफेयर इंस्पेक्टर, लाइब्रेरियन, म्युजिक टीचर (फीमेल), प्राइमरी रेलवे टीचर, असिस्टेंट टीचर (फीमेल) (जूनियर स्कूल), लाइब्रेरी असिस्टेंट/ स्कूल एवं लैब असिस्टेंट ग्रेड111 (केमिस्ट एवं मेटलर्जिस्ट) के पदों पर भर्ती होगी।
योग्यता : रेलवे सरकारी नौकरी की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं/ संबंधित विषय में बैचलर/मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। टीचिंग पदों पर बीएड/डीएलएड/टीईटी परीक्षा पास होना भी जरूरी है।
आयुसीमा : किसी भी वर्ग के अभ्यर्थी का जन्म 01 जनवरी, 2007 के बाद न हुआ हो। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कोरोना महामारी के चलते सभी पदों की अधिकतम आयुसीमा में तीन साल की छूट दी है। आरआरबी ने कहा है कि एक बा के लिए यह छूट दी गई है। उपरोक्त अधिकतम आयु सीमा तीन साल की छूट लगाकर दी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी।
सैलरी : चयनित उम्मीदवारों को 19900-47600/- रुपए सैलरी दी जाएगी।
पदों का विवरण
पद का नाम वैकेंसी
टीजीटी टीचर 338
प्राइमरी रेलवे टीचर 188
पीजीटी टीचर 187
जूनियर ट्रांसलेटर हिंदी 130
स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर 59
चीफ लॉ ऑफिसर 54
पब्लिक प्रोसिक्यूटर 20
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर 18
(पीटीआई इंग्लिश मीडियम)
लैब असिस्टेंट ग्रेड ढ्ढढ्ढढ्ढ 12
(कैमिस्ट एंड मेटरलर्जिकल)
लाइब्रेरियन 10
लैबेरेटरी असिस्टेंट/स्कूल 07
सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर 03
साइंटिफिक सुपरवाइजर 03
म्यूजिक टीचर फीमेल 03
असिस्टेंट टीचर जूनियर स्कूल (महिला) 02
साइंटिफिक असिस्टेंट/ट्रेनिंग 02
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App