खाई में गिरी कार, सवार घायल

By: Feb 7th, 2025 12:55 am

जंजैहली चैलचौक सडक़ पर बेसहारा पशु को बचाते हादसा, जांच में जुटी पुलिस
उपमंडल संवाददाता- थुनाग
सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जंजैहली चैलचौक सडक़ मार्ग पर गुरुवार सुबह एक टैक्सी गिर जाने के कारण उसमें सवार चालक घायल हो गया। घायल का उपचार मेडिकल कालेज नैरचौक में चला हुआ है। घटना गुरुवार सुबह की है। टैक्सी एचपी 01 एम 5471 में चालक दीपक कुमार निवासी शील तहसील थुनाग चैलचौक से अपने घर जंजैहली की तरफ आ रहा था। वहीं लेहगला के पास अचानक चलती गाड़ी के सामने आवारा पशु आ गया जिसे बचाने के चक्कर में कार अचानक नियंत्रण होकर गहरी खाई में जा गिरी।

कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसके चलते कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसमें चालक दीपक कुमार घायल हो गया और स्थानीय लोगों की मदद से चालक को सडक़ तक पहुंचाया गया। बगस्याड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चालक को मेडिकल कॉलेज नैरचौक में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद जंजैहली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना का जायजा लिया वहीं एसएचओ जंजैहली रूप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App