गाजर 40 तो टमाटर 60 रुपए प्रतिकिलो
सब्जियों के दामों में आई गिरावट, लोगों ने ली राहत की सांस
संजीव वालिया – सुजानपुर
इन दिनों सब्जियों के रेट में काफी कमी देखी जा रही है। इस कारण गरीब तथा मध्यम तबके के लिए राहत बनी हुई है। करीब तीन माह पहले सब्जियों के दामों में दोगुना वृद्धि थी, जिसने आर्थिक बजट बिगाड़ कर रख दिया था, बल्कि मनचाही सब्जियों को खरीदने के लिए सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा था। आज सब्जियों के दामों की कमी से हर चाहत की सब्जी जनता खरीद रही है। करीब तीन माह पहले सब्जियों के दाम प्रति 1 किलोग्राम में गाजर 40 रुपए, फूलगोभी 40 से 50 रुपए, पत्ता गोभी 40 रुपए, टमाटर 60 से 80 रुपए, मटर 100 से 120 रुपए, बैगन 40 रुपए, घीया 80 रुपए, शिमला मिर्च 100 रुपए, मूली 50 से 60 रुपए, आलू 40 रुपए, प्याज 70, बीनस 120 रुपए थे, जबकि वर्तमान में सब्जियों के दाम गाजर 20 रुपए, फूलगोभी 15 रुपए, पत्ता गोभी 15 से 20 रुपए, टमाटर 20 से 30 रुपए, मटर 40 रुपए, बैगन 20 रुपए, घीया 50 रुपए, शिमला मिर्च 60 रुपए, मूली 20 रुपए, आलू 20 रुपए तथा प्याज 35 रुपए प्रतिकिलो के भाव से बिक रहा है। सब्जियों के दाम में आई कमी के कारण इन दिनों लोग घर में आचार बनाने का भी फायदा ले रहे हैं, गाजर, गोभी, मूली खरीद भी रहे हैं। -एचडीएम
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App