चंडीगढ़ का बजट पास, मंजूरी का इंतजार, वित्तीय वर्ष के लिए रखा 2114.71 करोड़ रुपए का बजट

By: Feb 18th, 2025 12:06 am

नगर निगम ने नए वित्तीय वर्ष के लिए रखा 2114.71 करोड़ रुपए का बजट

मुकेश संगर- चंडीगढ़

चंडीगढ़ नगर निगम की और से आज आयोजित मासिक सदन बैठक में नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2114.71 करोड़ रुपए का बजट पास किया है। सोमवार को हुई निगम सदन बैठक में सबसे बड़ा माने जाने वाला ड्राफ्ट बजट पारित तो कर दियाए हालांकि इस पर अंतिम मंजूरी प्रशासन ने ही देनी है। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025.-26 के लिए कैपिटल हैड के अंतर्गत 467.75 करोड़ रुपए और रेवेन्यूू हेड के अंतर्गत 1197 करोड़ रुपए के बजट अनुमान की सिफारिश की है। मेयर हरप्रीत कौर बबला जल्द ही सभी को पार्षदों को साथ लेकर प्रशासन के समक्ष ग्रांट इन एड की गुहार सभी लगाने जा सकती है। केंद्र सरकार की ओर से नगर निगम की नए वित्तीय सत्र के लिए 625 करोड़ रुपए की ग्रांट इन एड पास हो चुकी है। नगर निगम ने जो बजट पास किया है, उसमें दिल्ली फाइनेंस कमीशन की चौथी सिफारिश के अनुसार 1704.62 करोड़ रुपये की ग्रांट इन एड प्रशासन से मांगी गई। नगर निगम ने 9 करोड़ रुपए की राशि बिजली सेस की मांगी है। इसी तरह खुद की रिसीप्ट 410 करोड़ दशाई है।

बैठक में पार्षदों की आपस में नौक झोक तो हुई, साथ ही हर बार की तरह दिल्ली फाइनेंस कमीशन की चौथी सिफारिश के अनुसार रेवेन्यू शेयर का रोना भी रोया गया। निगम आरएलए का रेवेन्यू शेयर भी मांगता रहा है। सदन में यह सबस बाते उठी। इस बीच निगम कमिश्नर अमित कुमार ने स्पष्ट कर दिया कि अगर 15 मार्च तक पैसा नहीं आया तो उन्हें अपने स्तर पर बड़े फैसले लेने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमें खर्च कम करने हैं और आमदनी बढ़ानी है ए विकास के लिए फंड कहां से लाया जाएं यह देखना है। इसलिए आप सभी से सहयोग की अपील है। उन्होंने कहा कि मेयर भी अपने स्तर पर निर्णय ले सकती हैं। निगम कमिश्नर ने कहा कि प्रति महीने हमारी 75 करोड़ की कमिटमेंट लाइबेलटी भी है। जिन्होंने अंदेशा जताया कि यह 80 करोड़ तक भी पहुंच सकती है। दूसरी तरफ, सदन के दौरान पार्षदों का कहना था कि जब हम केवल अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतन पर बात करेंगे तो बजट पर चर्चा करने की क्या जरूरत है। हम शहर के विकास के लिए बजट पर बात करने आए हैं, लेकिन यहां केवल वेतन पर जोर दिया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App