बच्चों को एल्बेंडाजोल, विटामिन-ए की डोज पिलाई

राष्ट्रीय कृमि कार्यक्रम अभियान के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला सिरमौर द्वारा 20 फरवरी से जिला सिरमौर में राष्ट्रीय कृमि कार्यक्रम अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सभी ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर, आशा को-ऑर्डिनेटर, पर्यवेक्षक व सीएचओ उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. विनोद सांगल ने प्रशिक्षण प्रदान किया। डा. अजय पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में एक वर्ष से 19 वर्ष तक के 172526 बच्चों को एल्बेंडाजोल और एक से पांच वर्ष के 40204 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 646 आशा और 42 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल और विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों की आंतों में कीड़े होने से बच्चे एनिमिया के शिकार हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 1480 सरकारी, 169 गैर सरकारी स्कूल तथा 1573 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, स्कूल अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पंचायत प्रधानों, सदस्यों व सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें, ताकि कोई भी बच्चा खुराक लेने से वंचित न रहे। यदि किसी कारणवश कोई बच्चा छूट जाए तो अभिभावकों से विशेष आग्रह किया कि वह नजदीकी आशा वर्कर से संपर्क करें।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App