गुरु रविदास जयंती पर नगर कीर्तन

By: Feb 12th, 2025 12:10 am

कार्यालय संवाददाता-मंडी
छोटी काशी मंडी में श्री गुरु रविदास कमेटी की ओर से श्री गुरु रविदास महाराज की 648वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन स्कूल बाजार, गांधी चौक, चौहाटा बाजार, मोती बाजार, सहित अन्य स्थलों से होकर गुजरा। इस दौरान संगत ने नगर कीर्तन में भाग लेकर श्री गुरु रविदास की महिमा का गुणगान किया। श्री गुरु रविदास के शब्द में पायो जी मैं तो नाम रतन धन पायो, करम बंधन में बंध रहियो फल की ना तज्जियो आस, बहुत जन्म बिछड़े थे माधो सहित शब्दों का गुणगान किया गया। बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार माघ पूर्णिमा के दिन संत रविदास जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष यह पर्व 12 फरवरी को मनाया जा रहा है।

संत रविदास का जन्म वाराणसी के पास एक गांव में हुआ था। वे न केवल एक आध्यात्मिक गुरु थे, बल्कि समाज में समानता और प्रेम का संदेश देने वाले महान समाज सुधारक भी थे। संत रविदास को लोग अलग-अलग नामों से जानते हैं, जैसे कि गुरु रविदास, रैदास, और रोहिदास। उन्होंने अपने उपदेशों के माध्यम से समाज को बिना भेदभाव के प्रेम और एकता की सीख दी, जिसके कारण वे भक्ति मार्ग के प्रमुख संतों में गिने जाते हैं। इस बारे में श्री गुरु रविदास पंचायत कमेटी के प्रधान भाल चंद ने बताया कि श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा मंडी में 12 फरवरी को अमृतवाणी व शब्द कीर्तन के साथ-साथ पवित्र निशान साहिब झंडा रस्म होगी। इसके उपरांत अटूट भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने समस्त संगत को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App