संडे मार्केट में उमड़ी भीड़

माल रोड पर सजी दुकानें, लोगों ने की जमकर खरीददारी
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
कुल्लू शहर के माल रोड पर लगने वाली संडे मार्केट में रविवार को कपड़ों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ दिखी। लोगों ने कम मूल्य में कपड़ों की खरीदारी की। रविवार को लगने वाली इस मार्केट में सुबह से लेकर शाम तक लोगों की काफी भीड़ देखी जा गई। रविवार को दुकानदारों के चेहरों पर खुशी की लहर देखी गई। संडे मार्केट में लोगों ने 100 रुपए से लेकर 300 रुपए तक के कपड़ों की खरीदारी की। संडे मार्केट में कम दाम पर बेहतर क्वालिटी की दुकानें लगती है। दुकानों में मिलने वाली 600, 700 रुपए की स्वेटरें इस मार्केट में 200 से 300 रुपए में मिलती है।
कम दाम पर कपड़े मिलने के कारण लोग इस मार्केट में खरीदारी करते हैं। रमेश, सोहन लाल, विवेक, शवनम का कहना है कि गर्मी हो या सर्दी का सीजन वह सप्ताह में एक दिन लगने वाली संडे मार्केट से ही कपड़ों की खरीदारी करते हैं। इस मार्केट में कम दाम पर अच्छी क्वालिटी के कपड़े मिल जाते हैं। दुकानदार रोहित, काली ने बताया कि हर रविवार को सर्दियों में पहनने वाली जैकेट, स्वेटरें और पाजामा संडे मार्केट में 200 से लेकर 300 रुपए में मिल जाते है। रविवार को मार्केट में लोगों ने कपड़ों की खरीदारी की। ब्रिकी होने की वजह से दुकानदारों के चेहरों पर खुशी देखी गई।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App