डीएवी के होनहारों ने दिखाई प्रतिभा
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन पर सम्मानित
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- मंडी
शनिवार को डीएवी स्कूल मंडी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन दीप प्रज्जवलन के बाद एआरओ एचपी जोन सी कुलदीप सिंह गुलेरिया ने किया। पर्यवेक्षी प्रमुख सीमा कपूर ने अतिथियों का स्वागत एवं छात्रों को सच्ची खेल भावना प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया। खेल समापन में विजेताओं को पदक प्रदान किए गए। मुख्यातिथि ने सभी प्रतिभागियों को उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के लिए बधाई दी। इस अवसर पर कक्षा प्रथम छात्रा वर्ग में चिनार सेक्शन में अयाना प्रथम, अनिका द्वितीय और शांभवी तृतीय स्थान पर रहीं। छात्र वर्ग में नक्ष प्रथम, आकाश द्वितीय व इवान तृतीय रहे। मैपल सेक्शन प्रतियोगिता में एरिका प्रथम, नव्या द्वितीय व अहाना तृतीय, छात्र वर्ग में उपमन्यु प्रथम, आयुष द्वितीय व सर्वज्ञ तृतीय स्थान पर रहे।
गुुलमोहर सेक्शन प्रतियोगिता में नायरा व शिवन्या प्रथम, अनायशा द्वितीय व आकृति तृतीय, छात्र वर्ग में कनिष्क एवं अदित्य प्रथम, रियांश द्वितीय और सुयश तृतीय स्थान पर रहे। ऑलिव सेक्शन में प्रतियोगिता में शांभवी प्रथम, आर्य द्वितीय व प्रिजलिन एवं सनाया तृतीय स्थान पर रहे। छात्र वर्ग में विहान प्रथम, दर्श द्वितीय और कियान एवं चिन्मय तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा द्वितीय रावी सेक्शन में वंशिका प्रथम, आर्चिशा द्वितीय और मान्य तृतीय, छात्र वर्ग में कविश प्रथम, अयन द्वितीय व आरव तृतीय रहे। ब्यास सेक्शन में सताक्षी प्रथम, खुशबू द्वितीय व अंशिका तृतीय, छात्र वर्ग में हितांश प्रथम, रितेश द्वितीय व ठाकुर हर्षवर्धन तृतीय स्थान पर रहे। सतलुज सेक्शन में ओवी यशवंत बाबर प्रथम, अरायना द्वितीय व विविक्षा तृतीय, छात्र वर्ग में अनुराग एवं अद्विक प्रथम, दिव्यांश बोरान द्वितीय व अदव्य सिंह एवं करुण तृतीय स्थान पर आए।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App