पेड़ से लटकी युवक की लाश

नाड़ी के पास जंगल में मिले शव की शिनाख्त नहीं, जांच में जुटी पुलिस
कार्यालय संवाददाता – पांवटा साहिब
राजबन पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले नाड़ी गांव के साथ लगते जंगल में एक युवक का खैर के पेड़ से लटका हुआ शव मिला है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार सुबह जब नदी से ग्रामीण पैदल सतौन की तरफ आ रहे थे तो उन्होंने सतौन पुल से कुछ दूरी पर जंगल में एक पेड़ से एक शव लटका हुआ देखा। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी राजबन पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही राजबन पुलिस टीम मौके पर पहुंची व जांच में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि शव दो-तीन दिन पुराना है। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा मानवेंद्र ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि युवक की उम्र 30 से 35 साल लग रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम सभी पहलुओं में जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि शव की शिनाख्त नहीं हुई है। जिसको लेकर उसकी फोटो सभी थाने व चौकी में भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि साथ लगते राज्यों में भी संपर्क किया जा रहा है। जल्द लाश की शिनाख्त हो जाएगी।
कालाअंब में क्रेन से गिरकर कामगार की मौत
नाहन । जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक उद्योग में क्रेन पर काम करते समय एक कामगार की गिरने से मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित यादव निवासी रामनगर कालोनी जिला अंबाला ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रामानंद पिछले करीब छह महीने से उद्योग में क्रेन ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहे थे। उद्योग से पता चला कि उसके पिता करीब सात बजे उद्योग में अचानक नीचे गिर गए हैं जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले गए हैं। अंकित ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर उसे पता चला कि उसके पिता रामानंद की मृत्यु हो गई है। शिकायतकर्ता अंकित ने पुलिस को बताया कि यह हादसा उद्योग प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ है। उधर, इस बाबत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस थाना कालाअंब में इस संदर्भ में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट से पूर्व निदेशक को जमानत
नाहन। जिला सिरमौर के नाहन स्थित कोचिंग संस्थान के पूर्व निदेशक मनोज राठी को देश के सर्वोच्च न्यायालय से सशर्त अग्रिम जमानत मिल गई है। जांच में शामिल होने की शर्त पर पूर्व निदेशक मनोज राठी ने नाहन पहुंचकर महिला पुलिस थाना में अपने बयान दर्ज करवाए। जानकारी के तहत सुप्रीम कोर्ट से अगली सुनवाई तक दंडात्मक कार्रवाई पर रोक मिलने के बाद ही आरोपी जांच में शामिल हुआ है। चर्चित मामले में पक्की जमानत के लिए अगली सुनवाई सात मार्च, 2025 को सुप्रीम कोर्ट में ही होगी। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने 31 जनवरी को आदेश जारी कर मनोज राठी को राहत दी थी। लेकिन सूत्रों के अनुसार पुलिस को यह आदेश अब प्राप्त हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को सात मार्च, 2025 तक जबाव दाखिल करने के आदेश भी दिए हैं। उधर, एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद आरोपी मनोज राठी पुलिस जांच में शामिल हुए हैं। पुलिस इस मामले में पहले से ही गहनता से जांच कर रही थी। लेकिन अब आरोपी से सीधे पूछताछ के बाद मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गो तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार, एक घायल
पांवटा साहिब। क्षेत्र के साथ लगते उत्तराखंड में पुलिस टीम ने गो तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस व आरोपियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार कर उसका उपचार करवाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार थाना सहसपुर की पुलिस टीम को सूचना मिली कि शंकरपुर, हुकुमतपुर मेंटल हॉस्पिटल के पास एक खेत में गोवंश के अवशेष पड़े हैं। मौके पर पुलिस टीम को दो गौवंश के अवशेष बरामद हुए, जिनकी जांच में पशु चिकित्सक द्वारा उसके गौ मांस होने की पुष्टि की गई।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App