मनाली घूमने आए पर्यटक की मौत

By: Feb 7th, 2025 12:54 am

निजी संवाददाता-मनाली
पर्यटन नगरी मनाली के हामटा में स्वास्थ्य बिगडऩे से पर्यटक की मौत हो गई है। पर्यटक अपने भाई व मंगेतर के साथ मनाली घूमने आया था और हामटा में बर्फ से बने घर इग्लू में ठहरा था। मृतक की पहचान साईं प्रकाश एल शेट्टी पुत्र लक्ष्मण वी शेट्टी आरओ 4.5।.139 शिरडी साईं छहजी क्रोस गेटसोन कालोनी के रूप में हुई है। पुलिस को दिए व्यान में मृतक के भाई ने बताया कि वह अपने भाई साईं प्रकाश व उनकी मंगेतर श्रुति के साथ चार फरवरी को मनाली घूमने आए थे तथा मनाली के सेथन में इग्लू में ठहरे थे। आज चैक आउट के समय साईं प्रकाश का स्वास्थ्य बिगड़ा। इग्लू वालों की मदद से गाड़ी में बिठाया और मिशन अस्पताल पहुंचाया। मिशन अस्पताल में पर्यटक की मौत हो गई। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतक के भाई के अनुसार पर्यटक की मौत स्वास्थ्य बिगडऩे से हुई है। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App