सरकार चुनने के लिए पोलिंग बूथ की ओर दौड़ी दिल्ली, अब तक 19.95 प्रतिशत मतदान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया, जो कि शाम छह बजे तक चलेगा। राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 19.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाील ने राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं से अपने घरों से बाहर निकलकर बढ़ चढक़र मतदान करने की अपील की है।
श्री मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले नए युवा मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। राजधानी के अधिकतर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं को मतदान करने के लिए देखा गया है। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरह से चुनाव कराने के लिए सुुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हुए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में 699 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके भाग्य को फैसला आज मतदाता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद कर देंगे और सभी प्रत्याशियों की किस्मत फैसला आठ फरवरी को आएगा। चुनाव तीन प्रमुख दलों- सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पार्टी के बीच है। राष्ट्रीय राजधानी के कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला भी देखने को मिलेगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App