दिल्ली को आज मिलेगी सरकार, पढ़ें देश-दुनिया की टॉप न्यूज एक क्लिक पर

By: Feb 8th, 2025 1:16 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो —नई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद मतगणना का काम शनिवार सुबह आठ से शुरू हो जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी के 11 जिलों के 19 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चुनाव प्रशासन की ओर से मतगणना के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू होगी और पहले डाक मतपत्रों की गिनती कराई जाएगी। मतगणना के प्रारंभिक रुझान नौ के बाद आने शुरू हो जाएंगे। नई विधानसभा में दलीय स्थिति दोपहर तक स्पष्ट होने लगेगी। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के मुख्यालयों पर मतगणना के नतीजों के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं, जहां पार्टियों के वरिष्ठ नेता, मीडियाकर्मियों और कार्यकर्ताओं से संवाद करने को उपस्थित रहने वाले हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से मतों की गणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी आर. एलिस वाज के अनुसार दिल्ली विधानसभा की सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों के फॉर्म 17सी सहित चुनाव दस्तावेंजों की जांच पूरी कर ली गई है। जांच के दौरान चुनाव आयोग के केंद्रीय प्रेषक उम्मीदवार और उनके एजेंट तथा चुनाव अधिकारी मौजूद रहे और किसी भी उम्मीदवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। राजधानी के 11 जिलों में मतगणना के लिए 19 केंद्र बनाए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक वोङ्क्षटग मशीन (ईवीएम) को आयोग और पुलिस अधिकारियों की कड़ी निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। केंद्र को त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में लिया गया है।

मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों, माइक्रो प्रषकों, डाटा अधिकारियों को काम पर लगाया गया है। बता दें दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) जहां चौथी बार सत्ता हासिल करने में जुटी हुई है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 25 वर्ष के बाद इस बार हर हाल में सत्ता वापसी के प्रयास पर जुटी हुई है। इससे पहले वर्ष 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 70 सीट में से आम आदमी पार्टी के खाते में 62 सीटें आई थी और भारतीय जनता पार्टी को केवल आठ सीट से संतुष्ट होना पड़ा था तथा कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी। आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 53.57 प्रतिशत और भाजपा का 38.51 तथा कांग्रेस का 4.26 प्रतिशत रहा था। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को हुआ था। विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाने के लिए उतरे थे। दिल्ली के साथ-साथ पांच फरवरी को दो राज्यों तमिलनाडु (ईरोड-पूर्व) और उत्तर प्रदेश (मिल्कीपुर) की एक-एक सीट पर उपचुनाव इसी दिन मतदान कराए गए थे।

एग्जिट पोल के नतीजों से भाजपा उत्साहित

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नजीतों से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई ने मतगणना के दिन शनिवार को कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को लेकर विशेष इंतेजाम किए हैं। पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यालय पर कल सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होने के समय से ही पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत के लिए उपलब्ध रहेंगे। मतगणना को लेकर दिल्ली भाजपा के मुख्यालय में शुक्रवार को बैठकों का दौर चलता रहा। यहां पर शाम को पार्टी प्रवक्ताओं की एक अहम बैठक हुयी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश इकाई के प्रवक्ता शामिल हुए। इस बैठक में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी प्रभारी बैजयंत जय पांडा भी शामिल हुए।

देश-दुनिया की टॉप न्यूज एक क्लिक पर

आउटसोर्स भर्तियों का रास्ता साफ, हाई कोर्ट के अंतरिम आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

https://www.divyahimachal.com/2025/02/paving-the-way-for-outsourced-recruitment-the-supreme-court-put-a-stay-on-the-interim-order-of-the-high-court/

कुल्लू में रिश्वत लेते खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त अरेस्ट

https://www.divyahimachal.com/2025/02/assistant-commissioner-of-food-safety-department-arrested-for-taking-bribe-in-kullu/

अब हिमाचल में स्क्रैप होंगे 15 साल पुराने वाहन, इन जिलों में खुले स्क्रैपिंग सेंटर

https://www.divyahimachal.com/2025/02/now-15-year-old-vehicles-will-be-scrapped-in-himachal-scrapping-centers-opened-in-these-districts/

HP WEATHER : 11 फरवरी तक साफ रहेगा मौसम

https://www.divyahimachal.com/2025/02/hp-weather-weather-will-remain-clear-till-11th-february/

अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी के बीच 12 फरवरी को अमरीका जाएंगे पीएम

https://www.divyahimachal.com/2025/02/pm-to-visit-america-on-february-12-amid-return-of-illegal-indian-immigrants/

अमरीका से 487 और अवैध भारतीय प्रवासी होंगे डिपोर्ट

https://www.divyahimachal.com/2025/02/487-more-illegal-indian-immigrants-to-be-deported-from-america/

IND-ENG 2nd ODI : दूसरे वनडे के लिए फिट हुआ भारत का यह दिग्गज बल्लेबाज

https://www.divyahimachal.com/2025/02/ind-eng-2nd-odi-this-legendary-indian-batsman-is-fit-for-the-second-odi/

ICC Champions Trophy : कराची स्टेडियम की खामियों से नाखुश आईसीसी ने लताड़ा पीसीबी

https://www.divyahimachal.com/2025/02/icc-champions-trophy-unhappy-with-the-shortcomings-of-karachi-stadium-icc-scolds-pcb/

चंडीगढ़ नगर निगम में जमकर हंगामा, पार्षदों के बीच हाथापाई

https://www.divyahimachal.com/2025/02/chaos-in-chandigarh-municipal-corporation-scuffle-between-councilors/


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App