फंड की कमी से पुस्तकालय चलाने में आ रही दिक्कत

By: Feb 11th, 2025 12:01 am

नगर संवाददाता-चंबा
लक्ष्मीनाथ पुस्तकालय समिति की बैठक मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रमेश जसरोटिया ने की। बैठक में फंड की कमी की वजह से पुस्तकालय संचालन में पेश आ रही दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि समिति पिछले चार-पांच वर्षों से पुस्तकालय को चलाने के लिए अपना निजी खर्च कर रही है। इस विषय पर प्रशासन को पहले भी अवगत करवाया जा चुका है कि पहले लक्ष्मी नाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से इस पुस्तकालय का खर्च वहन किया जाता रहा है, लेकिन कोविड के समय से इसे बंद कर दिया गया था।

मगर अब मंदिर में धाम वगैरा की गतिविधियां आरंभ होने से आय जुटनी आरंभ हो गई है। ऐसे में पूर्व की भांति पुस्तकालय का खर्चा ट्रस्ट को ही वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ट्रस्ट पुस्तकालय का खर्चा नहीं करता है तो पुस्तकालय बंद होने के आसार बन सकते हैं। समिति इस मुददे को लेकर तहसीलदार सदर से मिलेगी। बैठक में मंजीत जसरोटिया, राजेंद्र बगलवान विनय कुमार शर्मा, सुरेंद्र सिंह जसरोटिया और भूपेंद्र सिंह जसरोटिया आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App