डबल ए ठियोग टीम ने जीता सिराज कप

By: Feb 10th, 2025 12:12 am

प्रदेश के 128 टीमों के 1920 खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

स्टाफ रिपोर्टर-आनी
आनी वाह्य सिराज क्षेत्र के प्रसिद्ध खेल महाकुंभ सिराज कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में प्रदेश भर की 128 टीमों के 1920 युवा खिलाडिय़ों ने भाग लिया। स्पॉटर्स एंड कल्चरल क्लब के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने बताया कि सिराज कप क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रविवार को सिराज कप का फाइनल मुकाबला ब्लैक बॉयस रामपुर और डबल ए ठियोग टीम के मध्य खेला गया। पहले बेटिंग करते हुए ठियोग टीम ने 7 विकटों पर 10 ओवरो में 153 रन बनाए। इसके जबाब में ब्लैक बॉयज रामपुर टीम को आखिर के ओवर में एक बाल मे चार रन चाहिए थे । पर ब्लैक बॉयज रामपुर रन बनाने में असफल रहे। इस तरह डबल ए ठिओग टीम ने पहली बार सिराज कप 2025 जीता है। जीतने बाली टीम के कप्तान सामित ने जीत का श्रेय अपनी टीम के सभी खिलाडिय़ों को दिया है। मैन आफ दा अभिषेक डबल ए ठिओग टूर्नामेंट बने और इनको मुख्य अतिथि ने पुरस्कार दिया गया। सिराज कप में उप विजेता टीम ब्लैक बॉयज टीम रामपुर बनी।

सिराज कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में सबसे कम उम्र के युवा खिलाडी और डबल ए ठियोग टीम के कप्तान सामित का प्रदर्शन देखने योग्य था। जहर इलेवन टीम और मयोग रोहडू टीम को भी बेहतर खेल के लिए पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह के मुख्यतिथि हिमालयन शिक्षा समिति आनी के चैयरमैन रफ्तार ठाकुर ने विजेता व उप विजेता टीमों के अलावा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने बाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।सिराज कप क्रिकेट प्रतियोगिता आनी वाह्य सिराज क्षेत्र की एक ऐसी ख्याति प्राप्त प्रतियोगिता है। जिसमें प्रदेश भर के युवा खेल में भाग लेते हैं। वहीं मुख्य अतिथि रफ्तार ठाकुर ने संयुक्त रूप से एक लाख ग्यारह हजार रुपए की सहयोग राशि क्लब को भेंट की दिए। इस अवसर पर रफ्तार ठाकुर के साथ समाजसेवी कृष्ण ठाकुर, श्यामा नंद, पूर्ण शर्मा , हैप्पी ठाकुर, भीम सेन, जगदीश, नवल ठाकुर,नारायण सिंह, दीपक, राकेश वर्मा, क्लब के प्रधान दिनेश ठाकुर , संयोजक विपिन ठाकुर, सचिव केहर सिंह ठाकुर, रनु ठाकुर, प्रवीण, डाक्टर मनीष, लक्की, रामकृष्ण, अनिल, टीआर तथा पवन सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App