सोलन के डॉ. साहिल ने NEET परीक्षा में 90% अंक हासिल कर प्रदेश का नाम किया रोशन

मोहिनी सूद,सोलन
सोलन। सोलन के प्रतिभाशाली छात्र डॉ. साहिल ने NEET परीक्षा में 90% अंक प्राप्त कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने टॉप 10 में जगह बनाकर अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। साहिल के इस उपलब्धि पर उनके परिवार, शिक्षकों और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। उनके पिता, रौशन ठाकुर, जो सोलन की सब्जी मंडी में व्यवसायी हैं, और उनकी माता, सरिता ठाकुर, ने साहिल की इस उपलब्धि पर गर्व जताया है।
उन्होंने बताया कि साहिल शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं और उन्होंने अपने लक्ष्य को पाने के लिए दिन-रात मेहनत की।साहिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, गुरुओं और दोस्तों को दिया है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, सही मार्गदर्शन और सकारात्मक सोच से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने NEET की तैयारी कर रहे छात्रों को नियमित अध्ययन और आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App