परीक्षा में गड़बड़ रोकेगी एग्जाम मित्र ऐप

प्रश्नपत्र खोलने और आंसर शीट सीलिंग का वीडियो होगा अपलोड, फ्लाइंग स्क्वायड का ब्यौरा भी होगा दर्ज
नरेन कुमार – धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की फाइनल परीक्षाओं का इस बार सर्विलांस एग्जाम मित्र ऐप से होगा। ऐप से रियल टाइम रिपोर्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ नहीं हो पाएगी। राज्यभर में दसवीं व जमा दो सहित आठवीं एसओएस के सवा दो लाख से अधिक छात्रों की परीक्षाओं के संचालन के लिए एग्जाम मित्र ऐप को लांच किया गया है। शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित कार्य करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को उक्त ऐप को डाउनलोड करवाया जा रहा है।
साथ ही रियल टाइम रिर्पोटिंग के तहत कार्य किए जाने के लिए भी ट्रेंड किया जा रहा है, जिसमें महत्त्वपूर्ण विषयों की वीडियो क्लिक बनाकर भी ऐप अपलोड करनी होगी, जबकि अन्य सभी जानकारी भी समय के तहत अपलोड करनी होगी। ऐप के माध्यम से स्कूल शिक्षा बोर्ड स्कूलों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के अलावा अन्य परीक्षाओं पर भी नजर रखेगा। केंद्रों में कितने अभ्यर्थी परीक्षा हाल में पहुंचे, परीक्षा सामग्री कब केंद्र में पहुंची, परीक्षार्थियों को कब उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्न पत्रों का आंबटन हुआ है, इसकी भी पूरी जानकारी वीडियो व फोटो के माध्यम से टाइम सहित ऐप में अपलोड करनी होगी। एचडीएम
पूरी डिटेल मिलेगी
परीक्षा केंद्र में प्रश्नपत्र ओपन करने, आंसर शीट सीलिंग करने व 24 घंटे के भीतर-भीतर ड्रांपिंग सेंटर में पहुंचाने का वीडियो ऐप में अपलोड करना होगा। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्र में परीक्षा सामग्री व अधीक्षक, उपाधीक्षक के पहुंचने का समय, फ्लाइंग स्क्वायड के सेंटर में पहुंचने पर कितनी देर तक रुके व उस दौरान क्या कार्रवाई की गई, कितने यूएमसी केस बनाए गए उक्त बात को भी ऐप में अपलोड करना होगा।
फोटो-वीडियो अपलोड करना अनिवार्य
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि एग्जाम मित्र ऐप से परीक्षा से संबंधित हर जानकारी को फोटो-वीडियो सहित रियल टाइम के तहत ऐप में अपलोड करना अनिवार्य होगा। उक्त सभी जानकारी को बोर्ड कंट्रोल रूप से निगरानी रखी जाएगी। ऐप से बोर्ड प्रबंधन को परीक्षाओं से संबंधित डाटा एकत्रित करने में अधिक समय नहीं लगेगा। बोर्ड सचिव ने बताया कि इससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ होने की संभावना भी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।
हर गतिविधि पर नजर
हर गतिविधि को शिक्षा बोर्ड कार्यालय धर्मशाला में लाइव ही कंट्रोल रूम से देखा जा सकेगा। बोर्ड की इस ऐप के जरिए रियल टाइम रिपोर्टिंग में यह जान पाएगा कि परीक्षा के लिए अधीक्षक व उप-अधीक्षक सेंटर में कब पहुंचे। परीक्षा कब शुरू हुई और उसके खत्म होने तक की हर गतिविधि की बोर्ड इसके जरिए अपडेट लेगा। परीक्षा के दौरान यूएमसी केस बनाने वाले पर्यवेक्षकों के पहुंचने का समय व कार्रवाई को भी ऐप में अपलोड किया जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App