4.6 एमएम बारिश से किसान खुश

गेहूं की फसल की अच्छी पैदावार होने की जगी उम्मीद
स्टाफ रिपोर्टर-ऊना
खराब मौसम के दौरान जिला ऊना में हुई 4.6 एमएम बारिश से किसानों में खुशी है। मौसम विभाग ने बुधवार को जिला ऊना का अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया। मंगलवार को जिला का अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था तो न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया था। वहीं, सोमवार को जिला का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया। अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो मंगलवार के मुकाबले बुधवार को जिला ऊना के अधिकतम तापमान में 1.0 डिग्री सेल्सियस तापमान की गिरावट दर्ज की गई है तो न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, शहर ऊना के लोगों में राज कुमार, विपन कुमार, दया, राहुल शर्मा, प्रेम कुमार, दयावंती, रोहानी, प्रेमा, रोमन, दिया, प्रिया, काजल ने कहा कि जिला ऊना में मंगलवार की शाम एकाएक मौसम खराब हुआ और बारिश होना शुरू हो गया। जिला के लोगों के लिए एक प्रकार से हैरानी की बात थी और लोगों को धुंध व कोहरे की ठंड से राहत भी पाई। बारिश होने से लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।
आगे मौसम रहेगा साफ
मौसम विशेषज्ञ विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि जिला ऊना में आगामी दिनों में मौसम साफ रहेगा। अब बारिश होने के कोई भी आसार नहीं है। हालांकि आने वाले दिनों में जिला में बादलों का मंडराना जारी रहेगी। परंतु बारिश होने के कोई भी संकेत नहीं बन रहे हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App