किसानों की 11 को आक्रोश रैली

By: Feb 8th, 2025 12:55 am

स्टाफ रिपोर्टर-आनी
किसानों की बेदखली को लेकर किसान सभा आनी की आक्रोश रैली 11 फरबरी को आनी में होगी। जबकि इससे पूर्व किसान सभा और सेब उत्पादक संघ की जमीन के मुद्दे को लेकर बैठकें हो रही है। किसान नेता पदम प्रभाकर, गीता राम, विजय, लच्छीराम ने बुच्छैर क्षेत्र से यह शुरुआत की है। किसान नेता पद्म प्रभाकर ने बताया कि यह अभियान 10 फरबरी तक चलेगा और 11 फरबरी को आनी में किसानों की बेदखली को लेकर एक विशाल जन आक्रोश रैली होगी। जबकि 15 फरवरी के बाद शिमला विधानसभा मार्च की तैयारी होगी। सीटू नेता पदम प्रभाकर ने कहा कि गांव में गरीब किसानों के पास अधिकतर के पास एक से चाह बीघे तक जमीन है और सिर्फ एक एक बीघे पर कब्जा है। किसान पिछले 40 साल से उस जमीन में काम कर रहें हैं।

जबकि सरकार और कोर्ट को अब याद आने लगी है। बेदखली की मार केवल गरीव किसानों के ऊपर ही पड़ रही है और अमीर लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं हो रही है। सरकार चाहे तो इस कार्य के लिए निति बना सकती है। केंद्र सरकार को 1980 के भू-संरक्षण अधिनियम को संशोधित कर नीति बनानी चाहिए। बड़े-बड़े अद्योगपति और कंपनियों को जमीनें दी जा रही हैं और उनके लिए कानून में संशोधन भी किया जा रहा है। इस दौरान किसान नेता डोला सिंह, दलीप, लगनदास, मदन, तेजराम, लच्छीराम, राम लगन, शिला, प्रेम, मेहर, रामलाल, मोतीराम, रिंकू, सुंदर सिंह, चेतराम, गिरधारी, बृजलाल और सुनील आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App