महिला डाक्टर ने मारपीट की घटना को बताया दुघर्टना, भडक़े लोग

By: Feb 7th, 2025 12:54 am

न्याय की गुहार लेकर डिप्टी सीएम के पास पहुंचे
स्टाफ रिपोर्टर-ऊना
गांव ठाकरां के एक युवक के साथ मारपीट की घटना को हरोली सिविल अस्पताल की एक महिला डॉक्टर द्वारा मेडिकल रिपोर्ट में दुर्घटना दर्शाने से परिजन भडक़ गए। हालांकि उपमुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद पीडि़त युवक का अब शुक्रवार दोबारा से मेडिकल होगा। पीडि़त युवक के भाई बलकार सिंह ने बताया कि यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पीडि़त युवक के परिजनों को पता चला है कि मारपीट की घटना को दुघर्टना के रूप में पुलिस ने पंजीकृत किया है। इस संबंध में गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण पुलिस थाना हरोली पहुंचे तो पुलिस ने बताया कि अस्पताल हरोली से आई मेडिकल रिपोर्ट में पीडि़त युवक को किसी हादसे के कारण चोट लगना लिखा गया है। जिसके बाद पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के हिसाब से मामला दर्ज किया है। परंतु ग्रामीण जब हरोली अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उक्त महिला डॉक्टर छुट्टी पर चली गई है। पीडि़त युवक के परिजनों ने बताया कि जब युवक को मारपीट के दौरान चोटें आई हैं तो महिला डॉक्टर ने किन हिसाब से इसे दुघर्टना का रूप दे दिया।

अस्पताल में महिला डॉक्टर के न मिलने के बाद जब परिजनों क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचे तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी किसी मीटिंग में व्यस्त थे। जिसके बाद परिजन क्षेत्रीय अस्पताल से सीधे प्रदेश उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पास पहुंच गए। जहां से उपमुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा को पीडि़त युवक का दोवारा मेडिकल करने के लिए निर्देश दिए। वहीं, पीडि़त युवक के भाई बलकार सिंह ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना ने उन्हें शुक्रवार सुबह दोवारा मेडिकल रिपोर्ट बनाने के लिए बुलाया है। उन्होंने बताया कि पीडि़त युवक पलविंद्र सिंह निवासी ठाकरां, डाकघर पालकवाह, हरोली जिला ऊना की क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान कुछ युवकों के साथ बहस-बाजी हो गई थी। इस दौरान गांव के युवक सहित 4-5 बाहरी युवकों ने कुछ समय बाद उसे उसके घर में देखा। जब वह वहां नहीं मिला तो उसे ढूंढक़र उसके बाद मारपीट की। इस वारदात में उसके नाक की हड्डी में गहरी चोट आई हैं और उसके सिर में कई टांके लगे हैं।

शराबी ने महिला को पत्थर मार किया जख्मी
अंब। पुलिस थाना अंब के तहत मुबारिकपुर में एक महिला के साथ मारपीट के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला नेहा रानी निवासी मुबारिकपुर ने पुलिस के पास दी गई शिकायत में बताया कि बुधवार देर रात करीब (10.15)बजे जब अपने खेतों में आवारा पशुओं को हटाने के बाद वापस घर आ रही थी तो मुबारिकपुर निवासी एक 30 वर्षीय युवक जिसने शराब पी रखी थी, उसने अपनी कार से उसका रास्ता रोका और उसके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की, जिसके चलते महिला गिर गई। डीएसपी वसुंधा वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App