मंडी में बजट का जमकर विरोध

By: Feb 6th, 2025 12:55 am

केंद्र सरकार के खिलाफ गरजे मजदूर, देशव्यापी हड़ताल की धमकी
स्टाफ रिपोर्टर- मंडी
केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश बजट प्रस्ताव के खिलाफ मंडी शहर में धरना प्रर्दशन किया गया। वहीं सीटू से जुड़े रेहड़ी मजदूरों ने रेहडिय़ां बंद रख कर हड़ताल की। सीटू ने केंद्रीय बजट को पूर्णत: मजदूर, कर्मचारी, किसान व जनता विरोधी करार दिया है। यह बजट गरीब विरोधी है व केवल पूंजीपतियों को फ ायदा पहुंचाने वाला है। सीटू ने मांग उठाई है कि मनरेगा योजना के लिए बजट में कम से कम पचास प्रतिशत वृद्धि की जाए। वर्तमान बजट प्रस्ताव में पिछले साल के बराबर 86 हजार करोड़ रुपये का ही बजट प्रस्तावित किया गया है। ऐसी ही स्थिति सक्षम आंगनबाड़ी परियोजना की है, जिसका नाम तो बदल दिया गया है और इनका काम बढ़ा दिया गया है, लेकिन बजट में वृद्धि नहीं कि गई है।

यही स्थिति मिड डे मील योजना और मजदूरों की भी है। सरकार काम के घण्टे आठ से बढ़ा कर 12 करने जा रही है और न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी का कोई प्रस्ताव नहीं है। फार्मासूटिकल क्षेत्र को भी विदेशी कंपनियों के हवाले किया जा रहा है। सीटू नेताओं ने चेताया कि सरकार ने मजदूर विरोधी तथा सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण,श्रम सहिंताओं को लागू करने के फैसले को नहीं बदला तो सभी मजदूर यूनियनें देशव्यापी हड़ताल करेंगी और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ मार्च के पहले सप्ताह में शिमला में मजदूरों का राज्य स्तरीय विराट प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सभी प्रभावित शामिल होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App