जसप्रीत बुमराह पर आखिरी फैसला आज

By: Feb 11th, 2025 12:08 am

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए अहम दिन, नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन

एजेंसियां— बंगलुरु

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बैक इंजरी को लेकर नया अपडेट आया है। बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। हाल ही में बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में उनका स्कैन किया गया था। स्कैन की रिपोर्ट को लेकर मेडिकल टीम और बीसीसीआई के बीच चर्चा हुई है। अब अगले 24 घंटे उनकी फिजिकल एक्टिविटी पर ध्यान दिया जाएगा।

इस दौरान उनके कुछ जिम वर्क और हल्की गेंदबाजी शुरू करने की संभावना है। चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह का खेलना या न खेलना इसी रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। फिलहाल वह स्क्वॉड में शामिल हैं। बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर आखिरी फैसला मंगलवार को लिया जाएगा।

एक फीसदी चांस, तो भी इंजतार करेगा बीसीसीआई

एक सूत्र ने बताया, बुमराह के फिट होने का अगर एक पर्सेंट चांस भी है, तो बीसीसीआई इंतजार कर सकता है। बोर्ड ने हार्दिक पांड्या के साथ भी 2023 वनडे वल्र्ड कप में ऐसा ही किया था, क्योंकि रिप्लेसमेंट के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा को लेने से पहले उन्होंने करीब दो हफ्तों तक इंतजार किया था।

टीम में बदलाव का अंतिम अवसर

भारत की सिलेक्शन कमेटी ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया था। सिलेक्शन कमेटी ने बुमराह के बैकअप के लिए अर्शदीप सिंह को रखा था। वहीं, आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड में बदलाव के लिए 11 फरवरी तक की डेटलाइन तय की है।

भारत का 23 को पाक से सामना

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान और तीसरा मुकाबला दो मार्च को न्यूजीलैंड से होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App