आरोपियों पर 26 दिन बाद एफ आईआर
बटाहन में युवक की लाश मिलने पर पीडि़त परिवार-गांव वालों ने मदद की लगाई थी गुहार
उपेंद्र कटोच – पंचरुखी
आखिरकार बढ़ते रोष व उग्र होते लोगों को देख पुलिस ने 26 दिन बाद आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करते हुए एक महिला सहित दो अन्य को हिरासत में लिया। बता दें कि पुलिस थाना पंचरुखी के तहत सल्याणा पंचायत के गांव बटाहन में युवक पंकज 26 दिन बाद मृतक मिला था। इस पर परिवार व ग्रामीणों ने इस मामले को हत्या बताया था और कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए उन्हें हिरासत में लेने का दबाव बनाते हुए सल्याणा चौक में शव को लेकर प्रदर्शन भी किया था, जिससे लगभग पांच घंटे मार्ग बाधित रहा व मांग की कि आरोपियों पर एफआईआर दर्जकर हिरासत में लिया जाए।
अंतिम संस्कार में एक भी नेता नहीं पहुंचा
पंचरुखी। सल्याणा चौक में प्रदर्शन के दौरान कुछ नेता अपनी राजनीति चमकाते रहे। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। हालांकि कुछ एक जायज बातें कह निकल लिए, जबकि कुछ एक पीडि़त परिवार की भावनाओं से खेलते रहे व उकसाते नजर आए, जबकि मृतक के अंतिम संस्कार पर एक भी नेता नजर नहीं आया। हालांकि कुछ ने एसआईटी से जांच की मांग की, ताकि सत्य सामने आ सकें व दोषी व लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई हो सकें।
डीएसपी पालमपुर बोले, हर पहलू की होगी जांच
डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र नेगी ने कहा कि हर पहलू पर जांच की जाएगी। अभी मृतक के परिवार के शिकायत पर निशु वाला, सुशील कुमार व उत्तम चंद को हिरासत में लिया हैं। पुलिस द्वारा 27 दिन कुछ न करने पर उन्होंने कहा कि पुलिस अपने स्तर पर कार्य कर रही थी। मृतक अपना फोन भी घर में छोड़ गया था। उनका कहना था अभी पूछताछ में कुछ विशेष सामने नहीं आया हैं, जांच जारी हैं।
पुलिस प्रशासन के रवैये से खफा
पंचरुखी। पूर्व भाजपा विधायक रविंद्र धीमान ने रविवार को पंचरुखी प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि बटाहण मामले में पुलिस प्रशासन का रैवेया लचीला रहा है, जिसे जन आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने कहा कि कि मृतक 26 दिन से लापता था, उसके परिवार ने पुलिस प्रशासन को तथ्य भी दिए थे। अब पुलिस ही बता सकती हैं कि इतने दिन वह क्या करते रही। इससे ज्यादा तो दु:खद यह था कि ज़ब पता चला कि एक शव 50 किलोमीटर दूर जंगलो में मिला हैं, उसकी शिनाख्त आकर करें। यूज समय भी पंचरुखी पुलिस टस से मस नहीं हुई। उनका कहना है कि हैरानी तो यह कि मंत्री के घर से 400 मीटर दूरी पर प्रदर्शन होता रहा, पर उनके घर से कोई पीडि़त परिवार को सांत्वना देने नहीं पहुंचा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App