चिटट छोड़ पांच युवक फरार

By: Feb 10th, 2025 12:11 am

छातडू़ पंचायत की टास्क फोर्स ने डयोड जंगल में चलाया सर्च ऑपरेशन

दीक्षा ठाकुर- मंडी
नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए बल्ह की छातडू़ पंचायत द्वारा बनाई गई टास्क फोर्स ने एक बार फिर डीपीएफ जंगल डयोड में नशेडिय़ों को दबोचने के लिए अभियान चलाया। अभियान के दौरान डीपीएफ जंगल डयोड में पांच युवक बैठकर नशा करते पाए गए। जब पंचायत के लोग उनतक पंहुचे तो वह भाग खड़े हुए। दो युवकों को जब पकड़ में लिया गया तो उनसे खूब धक्कामुक्की हुई, जिसके बाद वो चिट्टे क ी पुडिय़ा वहीं छोडक़र भाग गए। पंचायात के युवकों ने उनका पीछा किया, लेकिन वो नहीं मिल पाए। जिसके बाद इन युवकों ने मौके पर मिले चिट्टे को आग में जला दिया। इन युवकों में शामिल एक युवक के घर पर पुलिस रेड भी कर चुकी है, लेकिन उसके घर से कुछ नहीं मिला।

वहीं अब फिर से चिट्टे के साथ पकड़ा जाना इस बात की ओर इशारा करता है कि यह युवक नशे के आदी हो गए हैं और नशे की खरीद फरोख्त में भी इन युवकों का पूरा पूरा हाथ है। डीपीएफ जंगल डयोड और जाड़ नशेडिय़ों का अड्डा बन गया है। यहां जंगल और एकांत स्थान देखकर युवकों की टोलियां जमावड़ा लगाए बैठी रहती हैं। मात्र छातडू़ पंचायत नहीं बल्कि पूरी बल्ह घाटी में चिट्टा तेजी से फैल रहा है। वहीं यहां कई युवकों की भी नशे की ओवरडोज से मृत्यु हो गई है। प्रधान और पूर्व प्रधान ने यहां पुलिस गश्त की मांग की है, ताकि नशेडिय़ों को डर बना रहे। एचडीएम

नशेड़ी दे रहे युवकों को धमकियां

बता दें कि नशे के खिलाफ लड़ाई में छातड़ू पंचायत द्वारा पंचायत के ही युवकों की स्पेशल टास्क फोर्स तैयार कर ली है। इस टीम द्वारा अब तक पांच नशेडिय़ों की टोलियों को मौके पर पकड़ा है। जिसके बाद पंचायत में नशा तस्करों और नशेडिय़ों में डर पनपने लगा है। वहीं लगातार नशेडिय़ों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर पंचायत के युवकों को अब धमक्कियों भरे फोन आने लग गए हैं, जिसमें नशेड़ी इन युवकों को उनके साथ गलत करने की बात कह रहे हैं।

बल्ह पुलिस का नहीं मिल रहा सहयोग

छातड़ू पंचायत के पूर्व प्रधान बलराज चौधरी ने बताया कि इस अभियान में उन्हें बल्ह पुलिस का सहयोग नहीं पा रहा है। पुलिस को जब फोन किया जाता है तो पुलिस समय से नहीं पंहुचती है। वहीं अब बल्ह थाना प्रभारी से बातचीत कर उनसे गश्त बढ़ाने की मांग की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App