सरकारी योजनाओं के प्रचार पर फोकस
हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर की गतिविधियों का लिया जायजा, प्रगति तेज करने के निर्देश
नगर संवाददाता-चंबा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की मासिक समीक्षा बैठक सीएमओ कार्यालय के सभागागर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर जालम सिंह भारद्वाज ने की। उन्होंने खंड चिकित्साधिकारियों की मासिक रिपोर्ट का आकलन करने के साथ ही महत्त्वाकांक्षी जिले के अंतर्गत चल रही स्वास्थ्य संबधी योजनाओं और गतिविधियों की प्रोग्रेस बढ़ाने के लिए कहा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने राष्ट्रीय हैल्थ मिशन के तहत संचालित प्रजनन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एनसीडी कार्यक्रम, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम तथा एचएमआईएस का खंड स्तरीय समीक्षा भी की।
उन्होंने हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर की गतिविधियों का जायजा लेते हुए सभी कार्यक्रमों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा, तथा सरकार की कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर विशेष फोकस करने को कहा ताकि पात्रों को इनका लाभ मिल सके। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर हरित पुरी, डाक्टर वैभवी, खंड चिकित्साधिकारी चूडी डाक्टर एचपी सिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाक्टर अनुराधा महाजन, डाक्टर सुमित, डाक्टर शिव राज, डाक्टर विवेक, डाक्टर सचिन व डाक्टर कुलभूषण के साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य खंडों के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App