युवती के साथ चार युवक गिरफ्तार

By: Feb 9th, 2025 12:54 am

पालमपुर पुलिस को होटल के कमरे की तलाशी के दौरान मिला नशा
कार्यालय संवाददाता-पालमपुर
पालमपुर पुलिस को नए बस स्टैंड के पास शुक्रवार शाम चिट्टे के व्यापार में संलिप्त कुछ लोगों की जानकारी मिली। पुलिस टीम द्वारा होटल के कमरे में ठहरे लोगों की तलाशी के दौरान 7.63 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पंजाब के मुक्तसर की रहने वाली एक युवती के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इसी के चलते प्रदेश के साथ पालमपुर क्षेत्र में नशे का व्यापार चिंताजनक रूप से पैर पसार रहा है। पड़ोसी प्रदेशों से आ रहे नशे के सौदागरों के साथ अब प्रदेश के लोग भी इस धंधे में फंस रहे हैं। जल्द से जल्द पैसा कमाने के चक्कर में वह युवाओं को नशे के दल-दल में धकेल रहे हैं। पालमपुर पुलिस ने नशे के खात्मे को लेकर अभियान छेड़ा हुआ है और लगातार ऐसे लोगों को पकड़ा जा रहा है जो इस धंधे से जुड़े हुए हैं।

आम जनता भी नशे के बढ़ रहे जाल से परेशान है और लोग इसको रोकने में पुलिस की मदद कर रहे हैं। ऐसे में अब पालमपुर के पूर्व डिप्टी मेयर और आईमा वार्ड के पार्षद अनीष नाग ने एक पहल की है। पार्षद अनीष नाग ने यह घोषणा की है कि जो व्यक्ति या उसका परिवार नशे को बढ़ावा देगा, उनको वह जरुरत पडऩे पर चरित्र प्रमाण पत्र जारी नहीं करेंगे। इतना ही नहीं ऐसे लोगों व परिवारों को नगर निगम के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित कर दिया जाएगा। नगर निगम के पार्षद और पूर्व डिप्टी मेयर अनीष नाग ने कहा कि नशे का जाल लगातार फैल रहा है। नगर निगम के प्रतिनिधि होने के नात यह फैसला लिया है कि जो व्यक्ति और उसका परिवार नशे के व्यापार से जुड़ा पाया जाएगा। उसको चरित्र प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा। साथ ही उस परिवार को नगर निगम के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App