66.35 ग्राम हेरोइन के साथ गैंगस्टर अरेस्ट, गोलीबारी मामले में फरार था आरोपी

By: Feb 21st, 2025 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंडीगढ़

चंडीगढ़ पुलिस के थाना क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसपी क्राइम जसबीर सिंह के निर्देशानुसार, डीएसपी क्राइम धीरज कुमार के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर सतविंदर की देखरेख में क्राइम ब्रांच की एक टीम ने एक नार्को गैंगस्टर परविंदर सिंह को 66.35 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है जो चंडीगढ़ में एनडीपीएस मामले का पीओ है और दिल्ली पुलिस टीम पर गोलीबारी के मामले में फरार है। बताया जा रहा है कि वह अंकित नरवाल और राजन भाटी का सहयोगी है। पुलिस पार्टी एएसआई नसीब सिंह नंबर 1987 सीएचजी के नेतृत्व में यूटी क्षेत्र में गश्त ड्यूटी पर थी और परविंदर सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ को यूएस 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

गिरफ्तार किए गए मुलायम की पहचान परविंदर सिंह निवासी जिला अमृतसर पंजाब उम्र 47 वर्ष के तौर पर हुई है। पूछताछ और अब तक की जांच दौरान यह बात सामने आई कि परविंदर सिंह के खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं। उसे पहली बार एनडीपीएस एक्ट के तहत कथू नांगल पुलिस स्टेशन अमृतसर में गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद उसे एनसीबी ने एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया और दोषी करार दिया गया। वहीं, अब वह चंडीगढ़ में ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। गुरुद्वारा आगे कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App