GATE Exam 2025 : गेट एग्जाम आज से

By: Feb 1st, 2025 12:07 am

आईआईटी रुडक़ी एक-दो-15 और 16 फरवरी को करेगा संचालन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

गेट परीक्षा 2025 पहली फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी तक चलने वाली है। आईआईटी रुडक़ी कुल चार तारीखों 1, 2, 15 और 16 फरवरी को गेट 2025 एग्जाम का संचालन कर रहा है। इस बार गेट एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के लिए गुड न्यूज भी है। अगर आप गेट स्कोर पर गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते हैं, तो आपको पहले से ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। गेट पीएसयू लिस्ट 2025 में तीन नए संस्थान जुड़ गए हैं। गेट एग्जाम पास करने के बाद आप आईआईटी समेत अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, आट्र्स, कॉमर्स के मास्टर डिग्री कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

गेट से डायरेक्ट पीएचडी में भी दाखिला पा सकते हैं। गेट के जरिए हायर स्टडीज के लिए स्कॉलरशिप/ आर्थिक मदद भी मिलती है। आमतौर पर एमटेक स्टूडेंट्स को 22 महीनों तक हर महीने 12,400 रुपए दिए जाते हैं। डायरेक्ट पीएचडी के लिए 37000 से 42 हजार रुपए तक हर महीने मिलते हैं। गेट स्कोर पर सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती होती है।

परीक्षा का पैटर्न

आईआईटी गेट एग्जाम ऑनलाइन मोड में होता है। कुल 30 सब्जेक्ट्स/ पेपर्स के लिए ये परीक्षा ली जाती है। हर पेपर के लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है। हालांकि कुछ शर्तों के साथ दिव्यांग उम्मीदवारों को एक घंटे का समय एक्स्ट्रा मिलता है। सभी सवाल एमसीक्यू होते हैं। गेट क्वेश्चन पेपर में जेनरल एप्टिट्यूड और कैंडिडेट द्वारा सेलेक्ट किए गए विषय से सवाल पूछे जाते हैं। गेट परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है। इनमें से जेनरल एप्टिट्यूड का टेस्ट 15 माक्र्स का होता है। सवाल एक या दो अंकों के होते हैं। गेट में निगेटिव मार्किंग भी होती है। गलत आंसर देने पर एक अंक के सवाल के लिए 1/3 नंबर कट जाते हैं। अगर सवाल दो अंक का है, तो 2/3 अंक कटते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App