तीन पंचायतों को पुस्तकालय की सौगात
विधायक सुरेंद्र शौरी ने किया अटल ज्ञान केंद्र का लोकार्पण, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को मिलेगी सुविधा
स्टाफ रिपोर्टर-बंजार
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल के तहत पडऩे वाली ग्राम पंचायत चनौन के घर्टगाड़ में शुक्रवार को बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने पुस्तकालय भवन का उद्घाटन कर अटल ज्ञान केंद्र जनता को समर्पित किया। इस पुस्तकालय के खुलने से घर्टगाड़ में तीन पंचायत के युवाओं को एक उपयोगी संसाधन की सुविधा प्राप्त होगी। इससे पूर्व गत वर्ष इसी स्थान पर ग्राम पंचायत चनौन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर की भी विधायक सुरेंद्र शौरी ने सौगात दी थी। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान चेत राम ठाकुर ने कहा कि विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा पंचायत कार्यों में समय समय पर वित्तपोषण किया जाता रहा है और उनकी देन से ही आज पुस्तकालय की भी पंचायत में शुरुआत की गई है। विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि यह देखकर गर्व हो रहा है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हो रही है। हमें विश्वास है कि यह पुस्तकालय हमारे ग्रामीणों के लिए एक उपयोगी संसाधन साबित होगा।
विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा है कि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी व आगामी समय में भी पंचायत स्तर पर विकास कार्यों के लिए वे वित्तपोषण करते रहेंगे। स्थानीय पंचायत के सभी महिला मंडलों और युवक मंडलों को छोटी रोजमर्रा की जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विधायक ने वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की है। इस अवसर पर स्थानीय बीडीसी सदस्य डूर सिंह, स्थानीय पंचायत प्रधान चेत राम, उप प्रधान ज्ञान सिंह, साथ लगती पंचायतों से प्रधान विजय ठाकुर, मनीष ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, शेतू देवी, नीलम कुमारी, पुष्पा ठाकुर, लाल चंद ठाकुर, पूर्ण चंद सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App